#2 बतिस्ता अपने WWE करियर को अपनी शर्तों पर खत्म करना चाहते हैं
बतिस्ता बहुत लंबे समय के बाद अब WWE में लड़ते हुए नजर आने वाले हैं। आखिरी बार उनकी WWE में वापसी 2014 में हुई थी, जब वे रॉयल रंबल मुकाबले में शामिल हुए थे। यह कंपनी द्वारा बतिस्ता के लिए एक बड़ा पुश था। बतिस्ता रॉयल रंबल जीतकर रैसलमेनिया 30 के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ क्वालीफाई कर गए थे लेकिन डेनियल ब्रायन उस समय WWE का बड़ा फेस बन गए थे और कम्पनी को उन्हें भी रैसलमेनिया 30 के मेन इवेंट में आगे भेजना पड़ा।
इसके बाद बतिस्ता को कंपनी ने पीछे ले लिया यह बतिस्ता के लिए बुरा वक्त था। इसके बाद बतिस्ता को ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन के साथ एवोल्यूशन में शामिल कर दिया गया, जिसका अंत भी खासा रोमांचित करने वाला नहीं रहा। फिर बतिस्ता कभी रिंग में लड़ते हुए नजर नहीं आये, ऐसे में हो सकता है कि इस बार बतिस्ता कंपनी के प्लान को एकतरफ करते हुए अपने तरीके से रिंग में वापसी करना चाहते हों और ट्रिपल एच के खिलाफ इस शर्त के साथ अपना रिटायरमेंट मैच देकर अपने WWE करियर को अलविदा कहना चाहते हों।
#1 नॉन WWE फैंस के लिए भी एक शानदार मैच
रैसलमेनिया हर बार दर्शकों की एक बड़ी संख्या को आकर्षित करता है और ये भीड़ कंपनी के अन्य पीपीवी की तुलना में कई गुना अधिक होती है। बतिस्ता एक ऐसे रैसलर हैं जो दर्शकों की काफी बड़ी संख्या को आकर्षित कर सकते हैं और उनका ध्यान खींच सकते हैं।
रिटायरमेंट होने की वजह से ये दर्शकों का और भी ध्यान खीचेंगा क्योंकि दर्शक जानना चाहेंगे कि रिटायरमेंट के बाद बतिस्ता का स्टेटस क्या होगा।