वो दर्शकों को उनपर हावी होने देती हैं
ऊपर दिए वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब बेली ने बोलना शुरू किया तब हल्की आवाजें थी लेकिन जब जैसे ही उन्होंने चोट का जिक्र किया तो "बू बू" की आवाजें तेज़ हो गयी। हमने द मिज़ और एलेक्सा ब्लिस को ऐसे दर्शकों को संभालते हुए देखा है। बेली उतनी अनुभवी नहीं है और इसलिए दर्शक उनपर आसानी से हावी हो जाते हैं। इस तरह के दर्शकों को काबू करने का सबसे अच्छा उदहारण जॉन सीना देते हैं। वो अपने तीखें जवाबों से उनपर हमला करने वालों की बोलती बंद कर देते हैं। अगर दर्शक आप पर हावी होते रहे तो आपको पता नहीं चलेगा कि वो कब आपको सेगमेंट से बाहर कर दें। बेली "फीमेल जॉन सीना" बनते हुए ये काम बखूबी निभा सकती हैं।
Edited by Staff Editor