#3 शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के बीच एक बार फिर से फ्यूड शुरू करने की वजह से
Ad
Ad
शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच इस समय टैग टीम चैंपियंस के खिलाफ लगातार फ्यूड में शामिल हैं। ;ऐसे में WWE एक बार फिर से इन दोनों स्टार्स को फ्यूड शामिल करने के बारे में विचार कर सकती हैं क्योंकि शार्लेट अपने 11वे टाइटल रन को लेकर कई बार बात कर चुकी हैं। वहीं WWE के पास अभी ऐसा कोई भी स्टार नहीं है जो बैकी लिंच को इस समय टाइटल रन के लिए चैलेंज कर सके।
ये भी पढ़ें: WWE Raw: 5 कारण क्यों मैनचेस्टर में रैंडी ऑर्टन हील से फेस बने
फिलहाल इस समय असुका ने भी एक बार पिन किया हुआ हैं जिस वजह से WWE उन्हें भी एक बार लिंच के खिलाफ टाइटल फ्यूड में यूज़ कर सकती हैं। इन दोनों के फ्यूड से दोनों ही स्टार्स को फायदा होगा।
Edited by PANKAJ JOSHI