#2 अपनी जनरेशन की बेस्ट टीम?
Ad
2014 से उनके साथ शील्ड और उसोज़ की टीम भी रही है, लेकिन दोनों ही टीम्स कुछ समय तक टीवी पर रही और उसके बाद नदारद। यहां देखने वाली बात ये है कि न्यू डे लगातार टीवी पर रहा है। उनके और शील्ड के बीच हुआ मैच सबका पसंदीदा मैच था। उन्होंने जब प्रोमोज किए या फिर मैचेज़, हर चीज़ में वो अव्वल ही रहे। यानि अगर बेस्ट टैग टीम बनने के लिए जो चीज़ें ज़रूरी होती हैं, वो सब न्यू डे में मौजूद है।
Edited by Staff Editor