5 बड़े कारण जो 'The New Day' को हॉल ऑफ फेम के योग्य बनाते हैं

397a1-1511772695-500

#1 रिकॉर्ड बनाने वाली टैग टीम

1d0d1-1511773081-500

इस टीम ने प्राइम टाइम प्लेयर्स से समरस्लैम 2015 पर ये टाइटल्स जीते थे और रोडब्लॉक 2016 पर शेमस और सिज़ेरो के हाथों ये टाइटल्स हारे थे।इस बीच उन्होंने लूचाडोर्स, क्लब, जैरिको और ओवेन्स, एन्जो अमोरे और कैस, रोमन रेंस और सैथ रॉलिन्स, तथा अन्य सभी टैग टीम्स को हराया था। उन्होंने 483 दिन टाइटल अपने पास रखा जो डेमोलिशन के 478 दिन और ब्रायन केंड्रिक तथा पॉल लंदन के 331 दिन से ज्यादा था। अब एक ही सवाल है? उन्हें हॉल ऑफ फेम में कौन इंडक्ट करेगा? लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: अमित शुक्ला

App download animated image Get the free App now