WWE के फास्टलेन पीपीवी के बाद हुई मंडे नाइट रॉ काफी धमाकेदार रही। फैंस को रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में कई शानदार मुकाबले देखने को मिले। इसके अलावा रैसलमेनिया 35 के लिए भी एक बड़े मुकाबले का एलान किया गया। रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में कंपनी ने बॉबी लैश्ले बनाम फिन बैलर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला बुक किया गया।
इस मुकाबले में बॉबी लैश्ले ने सभी को चौंकाते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप एक बार फिर अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में लियो रश ने भी दखल दिया जिसके चलते बॉबी लैश्ले ने यह मुकाबला जीता। इस मुकाबले में हम बॉबी लैश्ले की जीत को साफ जीत नहीं कह सकते हैं।
खैर बॉबी लैश्ले के चैंपियन बनने के बाद कई फैंस इससे काफी खुश भी है और कई नाखुश भी। फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर फिन बैलर को हराकर बॉबी लैश्ले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन क्यों बने। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं फिन बैलर को हराकर बॉबी लैश्ले के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने की 5 बड़े कारणों पर।
फिन बैलर की जीत के लिए रैसलमेनिया बड़ा स्टेज है
रैसलमेनिया को WWE का सबसे बड़ा पीपीवी कहा जाता है। इस पीपीवी में एक सुपरस्टार के लिए जीत काफी मायने रखती है। फिन बैलर ने भले ही बॉबी लैश्ले के खिलाफ टाइटल गंवा दिया हो लेकिन इस मुकाबले में उनकी साफ हार नहीं हुई है।
ऐसे में कंपनी उन्हें रैसलमेनिया जैसे बड़े स्टेज पर एक बार फिर टाइटल जीतने का मौका दे सकती है। हमारे ख्याल से फिन बैलर का रैसलमेनिया में टाइटल जीतना काफी शानदार होगा। फैंस को इसमें बिल्कुल हैरान नहीं होना चाहिए अगर बैलर रैसलमेनिया में चैंपियन बनते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
बॉबी लैश्ले को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मजबूत प्रतिद्वंदी बनाने के लिए
बॉबी लैश्ले ने जब पिछले साल कंपनी में वापसी की तो सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही थी कि आखिर वह ब्रॉक लैसनर के खिलाफ कब मुकाबला करेंगे। फैंस बड़ी ही बेसब्री से इस बात का इंतजार कर रहे थे कि उन्हें लैसनर बनाम लैश्ले के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।
फिलहाल अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है लेकिन लैश्ले के एक बार चैंपियन बनने के बाद इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि भविष्य में फैंस को लैश्ले बनाम लैसनर का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
बॉबी लैश्ले को सिंगल सुपरस्टार दिखाने के लिए
फास्टलेन पीपीवी में फैंस को द शील्ड बनाम बैरन कॉर्बिन, ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच मुकाबला देखने को मिला। इसके बाद रॉ में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस को सिंगल्स मुकाबले में बुक किया गया क्योंकि दोनों रैसलर्स सिंगल्स सुपरस्टार हैं।
ऐसे में WWE के सामने बॉबी लैश्ले को भी सिंग्लस सुपरस्टार के रूप में दिखाने की बड़ी चुनौती थी। इसके बाद WWE ने बड़े ही शानदार तरीके से बॉबी लैश्ले को फिन बैलर के खिलाफ टाइटल मुकाबले के लिए बुक किया।
रॉ में फिन बैलर के लिए नए प्रतिद्वंदियों की कमी है
मान लीजिए कि अगर फिन बैलर अभी बॉबी लैश्ले के खिलाफ जीत हासिल कर टाइटल अपने पास ही रखते तो भविष्य में किन सुपरस्टार्स के खिलाफ टाइटल डिफेंड करते? फिन बैलर पहले ही बैरन कॉर्बिन और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मुकाबले कर चुके हैं।
इसके अलावा रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ही बचे हैं जिन्हें बैलर के खिलाफ बुक किया जा सकता है लेकिन उनके WWE में अगले प्रोग्राम की कोई जानकारी नहीं है। हम कह सकते हैं कि चैंपियन बनने के बाद बॉबी लैश्ले पास ज्यादा विकल्प मौजूद है। ऐसे में फिन बैलर का बॉबी लैश्ले के खिलाफ हारना सही है।
फिन बैलर के मुकाबले बॉबी लैश्ले को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की ज्यादा जरूरत है
फिन बैलर ने जब WWE में डेब्यू किया था उसके 27 दिन बाद ही वह पहले यूनिवर्सल चैंपियन बन गए थे। इससे पहले NXT में काफी पुश मिला था जिसके चलते उनकी गिनती कंपनी के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार्स में से एक के रूप में होनी लगी।
वहीं अगर आप बॉबी लैश्ले को देखें तो कंपनी में वापसी के बाद भी उन्हें उतने मौके नहीं मिले जिसके वह हकदार थे। उन्हें हमेशा से ही मिड कार्ड में बुक किया गया। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि फिन बैलर के मुकाबले बॉबी लैश्ले को टाइटल की ज्यादा जरूरत है।