रोमन रेंस को अबतक अच्छी बुकिंग मिल रही है, जिस कारण उन्होंने बड़ी जीत हासिल की है। हालांकि रैसलमेनिया 33 में जब उन्होंने अंडरटेकर को हराया था, तो फैंस के बीच में उनके खिलाफ बातें शुरू हो गई थी। अंडरटेकर को हराने के बाद अब वो मोंस्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फिउड में हैं और इस फाइट से रेंस को नुकसान कम और फायदा ज्यादा हुआ है। आइए नज़र डालते हैं उन 5 कारणों पर जिसकी वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की वजह से रेंस को काफी फायदा होगा।
1- जैसे को तैसा
अंडरटेकर को रंबल मैच में एलिमिनेट और उसके बाद रैसलमेनिया में हराने के बाद उनके बड़े पुश की बात सामने आई। हालांकि जिस तरह से उन्हें स्ट्रोमैन के हाथों पिटाई हुई, उससे उन्हें थोड़ा धक्का लगा। फैंस को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई कि रेंस ने डैडमैन को हराया और अभी वो हील भी नहीं है। इसी वजह से उसको कवर करने के लिए स्ट्रोमैन के हाथों मिली बीटिंग काफी महत्वपूर्ण थी।
2- अंडरडॉग
एक सुपरस्टार को बेबीफेस के तौर आगे इसी तरह ले जाया जाता है कि उसे आगे बढने के लिए काफी मुश्किल का सामना करना पड़े। हालांकि रेंस के साथ मामला थोड़ा अलग है अथॉरिटी के खिलाफ उन्हें विक्टिम दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन वो उस मुकाम पर और भी ज्यादा मजबूत दिखाई दिए। हालांकि स्ट्रोमैन के खिलाफ, जोकि इनसे कई ज्यादा स्ट्रॉंग और खतरनाक है, वो अंडरडॉग की श्रेणी में अच्छे से आ रहे हैं।
3- स्ट्रोमैन को ऊपर
अगर बिग शो को टर्नबकल से सुपरफ़्लेक्स देना काफी नहीं था, तो रेंस के ऊपर एंबुलेंस पर हमला करने से ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने इरादे साफ कर दिए। जहां एक तरफ WWE अपना कंट्रोल साबित करना चाहती थी और अंडरटेकर को WWE को अपना याद साबित करना चाहते थे,लेकिन स्ट्रोमैन की ऐसी कोई मंशा नहीं है। स्ट्रोमैन का बस एक ही मकसद है, वो है तहलका मचाना और वो यह काम अच्छे से कर भी रहे हैं। इस फिउड का अंत जो भी है, WWE स्ट्रोमैन को एक मुकाम देने में कामयाब जरूर हुई।
4- लॉन्ग टर्म स्टोरीलाइन
WWE ज्यादा लंबी स्टोरीलाइन नहीं खींचती, लेकिन रेंस और स्ट्रोमैन की फिउड के साथ ऐसा नहीं हुआ। यह दोनों काफी समय से एक साथ है और दोनों को एक-एक बार जीत मिली है। लॉन्ग टर्म बुकिंग से फैंस का रेंस को समर्थन के चांस और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं। जितना रेंस, स्ट्रोमैन के साथ रहेंगे, उतना ज्यादा फायदा रेंस को होगा।
5- कमजोरियों को छुपाना
यह बात सब जानते हैं कि रेंस माइक के साथ इतना अच्छा काम नहीं करते और शानदार इनरिंग वर्क के बावजूद भी उनकी यह कमजोरी हर बार सबके सामने आ जाती है। हालांकि स्ट्रोमैन के साथ फिउड में आने से उनकी यह कमजोरी छुप सी गई है। स्ट्रोमैन बोलने से ज्यादा एक्शन के ऊपर विश्वास करते हैं और इसी वजह से रेंस को काफी फायदा भी हो रहा है। अब इन दोनों के बीच अब वर्बल वॉर देखने को नहीं मिला है, जिस कारण उनके बीच ज्यादा एक्शन देखने को मिलता है। रेंस की सबसे बड़ी ताकत है जब उन्हें ज्यादा बोलना ना पड़े और सिर्फ एक्शन करना पड़े और इस फिउड में उन्होंने ऐसा ही किया है। जिस कारण उनकी सारी कमजोरी छुपती जा रही है।