3- स्ट्रोमैन को ऊपर
अगर बिग शो को टर्नबकल से सुपरफ़्लेक्स देना काफी नहीं था, तो रेंस के ऊपर एंबुलेंस पर हमला करने से ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने इरादे साफ कर दिए। जहां एक तरफ WWE अपना कंट्रोल साबित करना चाहती थी और अंडरटेकर को WWE को अपना याद साबित करना चाहते थे,लेकिन स्ट्रोमैन की ऐसी कोई मंशा नहीं है। स्ट्रोमैन का बस एक ही मकसद है, वो है तहलका मचाना और वो यह काम अच्छे से कर भी रहे हैं। इस फिउड का अंत जो भी है, WWE स्ट्रोमैन को एक मुकाम देने में कामयाब जरूर हुई।
Edited by Staff Editor