5- कमजोरियों को छुपाना
यह बात सब जानते हैं कि रेंस माइक के साथ इतना अच्छा काम नहीं करते और शानदार इनरिंग वर्क के बावजूद भी उनकी यह कमजोरी हर बार सबके सामने आ जाती है। हालांकि स्ट्रोमैन के साथ फिउड में आने से उनकी यह कमजोरी छुप सी गई है। स्ट्रोमैन बोलने से ज्यादा एक्शन के ऊपर विश्वास करते हैं और इसी वजह से रेंस को काफी फायदा भी हो रहा है। अब इन दोनों के बीच अब वर्बल वॉर देखने को नहीं मिला है, जिस कारण उनके बीच ज्यादा एक्शन देखने को मिलता है। रेंस की सबसे बड़ी ताकत है जब उन्हें ज्यादा बोलना ना पड़े और सिर्फ एक्शन करना पड़े और इस फिउड में उन्होंने ऐसा ही किया है। जिस कारण उनकी सारी कमजोरी छुपती जा रही है।
Edited by Staff Editor