पेबैक पीपीवी में रेंस और स्ट्रोमैन आपस में लड़ते हुए नज़र आएंगे
Advertisement
इस रविवार ब्रॉन स्ट्रोमैन उस सुपरस्टार से लड़ते हुए नज़र आएंगे, जिन्हें उन्होंने एंबुलेंस के अंदर अस्पताल भेजा था और वही सुपरस्टार जिन्होंने अंडरटेकर को रिटायर किया था। रोमन रेंस दो हफ्ते रॉ से नदारद रहने के बाद पेबैक पीपीवी में पूर्व वायट फैमिली मेम्बर का सामना करेंगे।
अभी के लिए रोमन रेंस इस मैच के फेवरेट है। हालांकि ब्रॉन स्ट्रोमैन के जीतने के कई फायदे हैं और इस लिस्ट में उन्हीं कारणों पर नज़र डालेंगे।
1- उन्हें इस जीत की जरूरत है
WWE ड्राफ्ट के बाद से ही ब्रॉन स्ट्रोमैन को निश्चित ही मोंस्टर बुकिंग मिली हो, लेकिन अभी भी उन्हें बड़ी जीत की तलाश है। उन्होंने बिग शो और मार्क हेनरी को हराया है, लेकिन अब वो मेन इवेंट स्टार नहीं है, इसी वजह से उन्हें किसी बड़े स्टार को हराना होगा। मौजूदा समय में रोमन रेंस से बड़ा सुपरस्टार कोई नहीं है।
एक मोंस्टर को स्टार के रूप में किस तरह बुक किया जाए? अगर उन्हें स्टार बनाना है तो उन्हें रेंस को क्लीन तरह से हराना होगा, नहीं तो वो बाकी मोंस्टर की तरह ही नज़र आएंग। यह रुसेव, ब्रे वायट, मार्क हेनरी और बिग शो के साथ हुआ। WWE को ध्यान रखना होगा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन उस लिस्ट में शामिल न हो जाए।