5- टाइटल कंटेंडर
Ad
अफवाहों को सच माने तो रोमन रेंस रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर से भिड़ेंगे। उस समय बीस्ट को बिजी रखने के लिए उपयुक्त विरोधी चाहिए होगा। मौजूदा यूनिवर्सल चैम्पियन इस समय छुट्टियों पर है, इसलिए WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को इसके लिए बिल्ड कर रही है। रेंस ने हाल में अंडरटेकर को रिटायर किया है, तो सारी लय उनके साथ है। इस वजह से अगर स्ट्रोमैन, रेंस को हरा देते हैं, तो उनको निश्चित ही एक बड़ा प्रोमोशन मिलेगा और टाइटल के लिए मौका भी।
Edited by Staff Editor