#3 रॉ को तीसरे बड़े टैग टीम की जरूरत है
Ad
वर्तमान रॉ टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो काफी समय से शील्ड मेंबर सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ फ्यूड कर रहे हैं। भले ही दोनों टीमों को मिलाकर कुल 4 अदभुत रैसलर हैं और वो चाहे टैग टीम मुकाबले में उतरें या फिर सिंगल में शानदार मैच डिलीवर करते हैं लेकिन फिर भी इस फ्यूड का हीट खत्म हो रहा है और यह लगभग सामान्य बन चुका है। यह फ्यूड अपने खत्म हो रहे चार्म को इसलिए नही बचा पा रहा है क्योंकि इसमें जीतने वाले कि लिए कोई शुद्ध टैग टीम नही है जो इस फ्यूड को आगे बढ़ा सके। वायट और हार्डी दोनों ही काफी बड़े नाम हैं और टैग टीम चैंपियनशिप के लिए शानदार फ्यूड प्रस्तुत कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor