#4 इससे ब्रदर नेरो के लिए परफेक्ट स्टोरीलाइन बनती है
Ad
जैसा कि मैट अभी ब्रोकन हो चुके हैं तो वायट के साथ टीम बनाना जैफ हार्डी को रैसलमेनिया से वापस आने के लिए शानदार स्टोरीलाइन सेट कर सकता है। जैफ आकर यही पाते हैं कि उनके ब्रोकन भाई को ब्रे वायट ने ब्रेनवॉश करके अपने साथ कर लिया है और फिर वो अपने ब्रदर नेरो अवतार को धारण करके मैट को ब्रे के मायाजाल से निकालते हैं। यह मैट और जेफ को उनके ब्रोकन और ब्रदर नेरो अवतार में मिलाने का शानदार सेटअप हो सकता है और 2 हार्डी तथा ब्रे वायट के बीच हमें शानदार मैच भी देखने को मिल सकता है।
Edited by Staff Editor