#2 शो को मजेदार बनाने के लिए
WWE को पिछले कुछ समय में रेटिंग्स के मामले में सिर्फ नुकसान ही हुआ है। ऐसा होने के पीछे का बड़ा कारण स्टोरीलाइंस का एक जैसा होना है। फैंस हमेशा ये शिकायत करते हैं कि WWE में ज्यादातर चीज़ें उनकी उम्मीद के मुताबिक ही होती है और इस कारण उन्हें रॉ, स्मैकडाउन या किसी पीपीवी को देखने में मजा नहीं आता है।
हालाँकि अगर वायट ऐसे ही बिना बताए शोज में आकर हमला करें तो इससे फैंस को कुछ नया देखने को मिलेगा और वो हर हफ्ते रॉ को देखेंगे।
#1 एक लैजेंड के साथ मैच हो सकता है
वायट ने सबसे पहले मिक फोली को अपना शिकार बनाया और इसके बाद कर्ट एंगल के ऊपर हमला हुआ। इससे ये पता लगता है कि आने वाले समय में भी वायट लैजेंड्स के ऊपर हमला करेंगे और शायद उनमें से किसी के साथ उनका मैच भी हो जाए।
इस समय द अंडरटेकर या केन के साथ वायट का मैच होने की सम्भावना काफी ज्यादा है क्योंकि इन दोनों का किरदार वायट के गिमिक से मिलता जुलता है। हालाँकि ये चौंकाने वाला नहीं होगा अगर ट्रिपल एच जैसा कोई रेसलर भी वायट का सामना करते हुए नजर आए।