इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में कर्ट एंगल ने अपनी वापसी की थी। वह शो में लड़ते हुए तो नजर नहीं आए लेकिन उन्होंने सेड्रिक एलेक्जेंडर बनाम ड्रू मैकइंटायर के मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी का काम जरूर किया था। इस हफ्ते की रॉ उनके होमटाउन पिट्सबर्ग में थी और मैच के दौरान ब्रे वायट की भी वापसी होते हुए नजर आई। उन्होंने आते ही एंगल पर मैंडिबल क्लॉ से हमला किया और फिर चले गए। ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को लहूलुहान करने वाले पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने रेसिलंग रिंग में किया धमाकेदार डेब्यूऐसा ही हमला उन्होंने कुछ समय पहले रॉ रीयूनियन के दौरान किया था जब मिक फोली रिंग में थे। अब फैंस के मन में यही सवाल है कि वायट ने एंगल के ऊपर हमला क्यों किया जब उनकी दुश्मनी फिन बैलर के साथ चल रही है। आईये जानें इस हमले के पीछे के 5 बड़े कारण।#5 ताकि द फीन्ड को एक बड़ा हील सुपरस्टार बनाया जा सके .@FinnBalor will take on “The Fiend” @WWEBrayWyatt on SUNDAY at #SummerSlam! #Raw pic.twitter.com/xXyPpYg2DV— WWE Network (@WWENetwork) August 6, 2019समरस्लैम में वायट और बैलर के बीच मैच होने वाला है। फैंस को उम्मीद थी कि इस शो में बैलर का डीमन रूप वापसी करेगा लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि वायट मैच में जीत दर्ज करने वाले हैं और WWE बैलर के इस किरदार को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती है। लेकिन एक बात साफ है कि इस मैच में वायट एक हील और बैलर एक फेस रेसलर हैं। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन मैच में रूल्स के हिसाब से फाइट करेंगे जबकि द फीन्ड अलग अलग चालें चलेंगे। वायट ने अबतक दो हॉल ऑफ़ फेमर्स के ऊपर हमला किया है जिन्होंने उनका कुछ नहीं बिगाड़ा था और ऐसे काम सिर्फ एक हील सुपरस्टार ही करता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं