अगर कोई ऐसा रैसलर जिससे मिलने के लिए विंस मैकमैहन को अपने ऑफिस से बाहर निकलना पड़े, तो वो हैं ब्रॉक लैसनर। इनका होना कंपनी के लिए फायदे और घाटे दोनों का सौदा है और उनकी फिट बॉडी इस बात की तस्दीक करते हैं कि वो जहां भी जाते हैं, पैसा ही बनवाते हैं, और उनका टाइम मतलब कंपनी को फायदा ही है। एक तरफ जहां ये फायदें हैं तो वहीं कुछ नुकसान भी हैं जिनकी तरफ कई जानकार अपने तरीके से इशारा करते हैं। आज हम आपको उन 5 फ़ायदों के बारे में बताते हैं जो ब्रॉक लैसनर के होने से WWE को मिलते है:
एक रियल लाइफ फाइटिंग चैंपियन काफी वास्तविकता लाता है
MMA के दिनों में उनका करियर काफी ज़बरदस्त रहा और उसकी वजह से हमने उन्हें UFC वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में देखा। जब वही चैंपियन WWE में आकर यूनिवर्सल चैंपियन बनता है तो ये एक अच्छी बात है। इन्होंने वहां हीथ हैरिंग और रैंडी कर्चर को परास्त किया था और ये कोई छोटी बात नहीं है।
कम्पनी के साथ उनका समय काफी लंबा रहा है
आज से लगभग 16 साल पहले लैसनर ने WWE में एंट्री की थी। अब इसको देखते हुए तो लगभग एक लंबी जनरेशन ने उन्हें WWE और उसके इवेंट्स में ही देखा है, जिसकी वजह से लोग इन्हें रिंग में हमेशा देखना चाहेंगे। ये बिल्कुल इस बात के समान है कि आपने एक पूरे साम्राज्य को इनके इर्दगिर्द ही देखा हो। अब अगर ऐसा होगा तो आप इनको तो याद रखेंगे ही।
वो आज भी एक स्ट्रांग कॉमोडिटी है
ब्रॉक लैसनर एक कॉमोडिटी हैं। उनमें एक अलग ही प्रतिभा है जिसकी वजह से वो हर जगह प्रसिद्ध हैं और फिर चाहे वो कोई भी इंसान हो, और कहीं भी हो, वो ब्रॉक को ज़रूर जानता होगा।
कोई उनके स्तर पर नहीं है
रोमन रेंस अभी उस स्तर पर नहीं हैं, जबकि जॉन सीना एक पार्ट टाइम रैसलर हैं, वहीं डेनियल ब्रायन पर कम्पनी काफी संभल कर काम कर रही है। इन आधार पर इस समय पर कोई इस स्तर पर नहीं है जो उनकी जगह ले सके।
पॉल हेमन का जादू
हेमन में वो जादू है जिसके सामने कोई भी नहीं टिक सकता। जब वो प्रोमोज को कट करते हैं तो आप सिर्फ उन्हें सुनते जाइए और आप कभी भी बोर नहीं होंगे। शायद यही वजह है कि इतने सालों के बावजूद हम लैसनर-हेमन की इस जुगलबंदी से बोर नहीं हुए हैं। वो हर फिउड को एक अलग ही स्तर पर पहुँचा देते हैं, जो एक अच्छी बात है। लेखक: क्रिस्टोफर स्कॉट वैगनर; अनुवादक: अमित शुक्ला