कम्पनी के साथ उनका समय काफी लंबा रहा है
आज से लगभग 16 साल पहले लैसनर ने WWE में एंट्री की थी। अब इसको देखते हुए तो लगभग एक लंबी जनरेशन ने उन्हें WWE और उसके इवेंट्स में ही देखा है, जिसकी वजह से लोग इन्हें रिंग में हमेशा देखना चाहेंगे। ये बिल्कुल इस बात के समान है कि आपने एक पूरे साम्राज्य को इनके इर्दगिर्द ही देखा हो। अब अगर ऐसा होगा तो आप इनको तो याद रखेंगे ही।
Edited by Staff Editor