पॉल हेमन का जादू
हेमन में वो जादू है जिसके सामने कोई भी नहीं टिक सकता। जब वो प्रोमोज को कट करते हैं तो आप सिर्फ उन्हें सुनते जाइए और आप कभी भी बोर नहीं होंगे। शायद यही वजह है कि इतने सालों के बावजूद हम लैसनर-हेमन की इस जुगलबंदी से बोर नहीं हुए हैं। वो हर फिउड को एक अलग ही स्तर पर पहुँचा देते हैं, जो एक अच्छी बात है। लेखक: क्रिस्टोफर स्कॉट वैगनर; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor