Ad
रिंग के बाहर ब्रॉक लैसनर की वाहवाही के बारे में सभी जानते हैं इतिहास के वे एकमात्र स्टार हैं जो तीन तरह से मुकाबलों के चैंपियन रह चुके हैं- मार्शल आर्ट्स, अमैचुर रैसलिंग और प्रोफेशनल रैसलिंग। चाहे बात NCAA की हो या फिर UFC की, ब्रॉक लैसनर के नाम से सभी खौफ खाते हैं। वहीँ प्रोफेशनल रैसलिंग में भी कोई गोल्डबर्ग को गंभीरता से नहीं लेता। गोल्डबर्ग की रैसलिंग काबिलियत परफेक्ट नहीं है, इसलिए वे WCW में स्क्वाश मैचों का हिस्सा हुआ करते थे। उसके उल्ट लैसनर परफेक्शनिस्ट हैं। उनके मौजूदा काम को छोड़कर उनहोनर बाकि सभी काम हिसाब से किये हैं। इसलिए ब्रॉक लैसनर गोल्डबर्ग से ज्यादा योग्य हैं।
Edited by Staff Editor