लैसनर जिस तरह अपने विरिधियों को रिंग के अंदर उठा के एक जगह से दूसरी जगह फेंकते है, वो देखना तो आम बात हो गई है। उन्होंने जिस तरह उन्होंने एम्ब्रोज़ को धोया और अंडरटेकर की 21 साल की स्ट्रीक तोड़ी और साबित किया वो कितने खतरनाक है। वो अपने विरोधियों को कमर से पकड़ते है और उन्हें पीछे की तरफ पटक देते है। इसी कारण WWE इसका पूरा फायदा उठाती है और वो यह बात भी जानते है कि अभी ऐसा कोई सुपरस्टार नहीं है, जोकि लैसनर को हरा सके।
Edited by Staff Editor