जैसा कि उन्होंने इशारा दिया कि उनका UFC करियर अभी खत्म नहीं हुआ है। इससे तो दोनों स्पोर्ट्स के फैंस काफी खुश होंगे। हालांकि इससे विंस मैकमैहन को ज़रूर दिक्कत होगी। लैसनर का जो करार WWE के साथ है, उसके हिसाब से वो कभी भी UFC में वापसी कर सकते है। इस बात से कोई मतलब नहीं कि वो पे पर व्यू में जीतकर फिर गायब हो जाते है, लेकिन जो बात विंस मैकमैहन को काफी खुश करती है कि वो हेमशा ही चर्चा का विषय बने रहते है। जब तक वो फिट है, तब तक वो दोनों स्पोर्ट्स में लड़ सकते है, लेकिन वो ऑकटागन में वापिस जरूर जाएंगे। लैसनर WWE के बैड बॉय हमेशा रहेंगे और हर बार जो भी विरोधी उनके सामने होगा, उसको यह हरा ही देंगे।
Edited by Staff Editor