पॉल हेयमन इस बिजनेस के सबसे अच्छे और सफल मैनेजर्स में से है। उनकी जोड़ी लैसनर के साथ बिल्कुल सटीक बैठती है, क्योंकि ब्रॉक लैसनर माइक और प्रोमोज के साथ इतने अच्छे नहीं है। लैसनर जितने सफल रिंग के अंदर है, उतना ही सफल उन्हें हेयमन रिंग के बाहर बनाते है। जब एक मैनेजर और एक रैसलर एक दूसरे से जुडते है, जैसे जेजे डिलोन और द फोर हॉर्समैन, या फिर पॉल एल्लेरिंग और द रोड वॉरियर्स, यह एक ऐसा जादू है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हेयमन बिल्कुल लैसनर की तरह है। यहाँ तक कि ज़्यादातर मामलों में फैंस उन्हें सुनने के लिए उतने ही पैसे देते है, जितने की लैसनर को लड़ने के लिए देते है। हालांकि हेयमन कई और स्टार्स के साथ भी जुड़े, लेकिन वो कभी भी इतने सफल नहीं हुए, जितना कि लैसनर के साथ हुए। जब तक हेयमन लैसनर के साथ है, एक न एक बार तो वो इनके खिलाफ जाए ही।