लैसनर को कभी भी एक मिड कार्ड रैसलार के तौर पर नहीं देखा जा सकता। वो हमेशा से ही मेन इवेंट का हिस्सा रहे है। उन्होंने कभी सैथ रॉलिंस को नहीं हराया है। हालांकि उनका सामना रोमन रेंस और जॉन सीना से हो सकता है। इस समय कोई भी WWE चैम्पियन हो, यह बात तो साफ हो गई है कि लैसनर को जल्द ही चैंपियनशिप के लिए शॉट मिलने वाला है। इसका इशारा सीधे तौर पर सीना और लैसनर के मुक़ाबले पर जाता है। ओवंस और लैसनर का मुक़ाबला भी बुरा नहीं है, यह काफी रोमांचक मैच साबित हो सकता है। ब्रे वायट के साथ उनका मैच होना, तो अभी मुश्किल है, लेकिन इन दोनों को साथ में देखना बहुत ही रोचक होगा। इसके अलावा वायट और हेयमन की बीच प्रोमोज की जंग भी छिड़ेगी। इस समय काइफ सारे मैच की आशंका लगाई जा रही हैं, अगर यह उन्हें सही से बुक किया जाए। लैसनर हमेशा से ही जीतने के दावेदार होंगे और वो फैंस और कंपनी के काफी चहेते भी है।