Ad
सैथ रॉलिंस पर हमला करने के लिए फिर चाहे वो अथॉरिटी या फिर जे एंड जे सेक्युर्टी पर हमला करना हो और उसके बाद रॉलिंस का रैसलमेनिया 31 में लैसनर को रॉलिंस की वजह से टाइटल मैच गवाना पड़ा, यह एक ऐसी चीज थी, जिसे WWE यूनिवर्स ने काफी पसंद किया। जिस तरह का लैसनर का रवैया अथॉरिटी के विरुद्ध था, उसके बाद भी उन्हें सब कुछ मिला, यह देखकर काफी हैरानी होती है और साथ ही में उनके खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया जाता है। उन्होंने जे एंड जे सेक्युर्टी को बुरी तरह से मारा और उनकी कार को भी तोड़ा, उसके अलावा उन्होंने अपना गुस्सा बेबस माइकल कोल पर भी निकाला। हाल ही में समरस्लैम के मेन इवेंट में उन्होंने स्मैकडाउन लाइव के कमीशनर शेन मैकमैहन को भी F5 दे दिया, जोकि रैंडी ऑर्टन को देखने रिंग में आए थे।
Edited by Staff Editor