Ad
जिस तरह की हालत लैसनर ने रैसलमेनिया में द अंडरटेकर की करी और उसके बाद जॉन सीना, डीन एम्ब्रोज़ और रैंडी ऑर्टन सरिके सुपरस्टार पर जिस तरह हमला किया, उससे उनका रुतबा और भी बढ़ गया। उनके वकील पॉल हेमन इसे बढ़ाने में काफी मदद करते है। द अंडरटेकर की स्ट्रीक, जिसकी टूटने की उम्मीद किसी को नहीं थी, वो भी टूटी तो निश्चित ही ब्रॉक लैसनर की स्ट्रीक भी एक ना एक दिन जरूर टूटेगी। लेकिन वो सुपरस्टार आखिरकार कौन होगा और कौन इस मोंस्टर को रौक पाएगा, निश्चित ही वो कोई बड़ा सुपरस्टार ही होगा। हालांकि इसके सबसे ज्यादा करीब जॉन सीना ही आए। लेखक- आदिया, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor