5 कारण जो ब्रॉक लैस्नर को WWE के लिए बहुत ही कीमती बनाते हैं

ब्रॉक साल में 10 से कम ही लड़ाइयाँ करते हैं

अक्सर ये सवाल उठता रहता है। ये कोई विचार नहीं है। कोई कहता है जॉन सीना WWE के सबसे कीमती रेसलर हैं और यही तर्क रॉलिंस को बताता है, की वो सबसे ज़रूरी हैं। लेकिन मेरे विचार से ब्रोक लेस्नर WWE के सबसे कीमती रेसलर हैं। इस आर्टिकल में मैं इसी बारे में चर्चा करूंगा। मेरे हिसाब से लेस्नर वास्तव में WWE के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इसको साबित करने के लिए मैं आपके सामने पांच बिंदु भी पेश करूंगा। मुझे आशा है कि आप जरुर मुझसे सहमत होंगे।

#1 उनका कभी कभार दिखना

[caption id="attachment_14579" align="alignnone" width="658"] ब्रॉक साल में 10 से कम ही लड़ाइयाँ करते हैं[/caption] ये पहला और सबसे महत्वपूर्ण कारण है। लेस्नर साल भर में इकाई अंक की गिनती तक ही मुकाबले लड़ते हैं और कई बार ये 5 से ज्यादा नही होता है और इससे कम भले ही हो जाये। इससे लोग उनके मुकाबले का दिल से इन्तजार करते हैं। WWE उनके मुकाबले को मौके की तरह इस्तेमाल करता है। उनके मुकाबले का प्रचार महीनों पहले शुरू हो जाता है। वह लड़ाई की शुरुआत करके कुछ दिनों के लिए गायब हो जाते हैं। फिर उसके बाद वह अपने मुकाबले को काफी बड़ा बना देते हैं। जिससे उन्हें डायरेक्ट अगले मुकाबले में प्रवेश मिल जाता है।

#2 उनके सभी मुकाबले पर दांव लगा होता है

[caption id="attachment_14578" align="alignnone" width="642"]ब्रॉक के हर मैच पर लोगों की नज़रें लगी होती हैं ब्रॉक के हर मैच पर लोगों की नज़रें लगी होती हैं[/caption] रेसलिंग में सभी रेस्लर्स को अनियमित मुकाबले लड़ने होते हैं। उनमे कई लोग सिर्फ अनियमित और बेकार के मुकाबले लड़ते हैं। 2012 में वापस लौटने के बाद लेस्नर ने बड़े मुकाबलों के आलावा पे-पर-व्यू के ही मुकाबले लड़ें हैं। अगर किसी के साथ इस तरह का बर्ताव किया जाता है, तो ऐसे व्यक्ति की कुछ तो विशेषता होगी। वास्तव में लेस्नर भी विशेष हैं। ऐसे में WWE भी उनके साथ नरमी बरतता है। उन्हें हर कोई बीस्ट की तरह देखता है। वह बेबीफेस के दौरान भी ये नहीं जान पाते हैं की उन्हें दया कैसे दिखानी चाहिए।

#3 भयानक बुकिंग

[caption id="attachment_14577" align="alignnone" width="650"]ब्रॉक सभी मैचों में भयंकर लड़ते हैं ब्रॉक सभी मैचों में भयंकर लड़ते हैं[/caption] लेस्नर रोस्टर में किसी और को अपनी पसंद नही बनाते हैं। पॉल हेमन उनके मैनेजर हैं जो शुरुआत से लगातार उनके मैनेजर बने हुयें हैं। वह कभी भी मानव चरित्र के लगे ही नही, वह हमेशा एक भयानक मानव लगते आयें हैं। अपनी दूसरी पारी में वह तीन बार हारें हैं जिसमे एक बार उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। तीनों बार उन्हें भरोसे में नही लिया गया। अंतिम बार रेल्मेनिया 29 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जिसके दो साल हो चुके हैं उन्होंने इस मुकाबले में उन्हें ट्रिपल एच से हार का सामना करना पड़ा था, जिसका बदला उन्होंने अगले ही पे-पर-व्यू में ले लिया था। जब आप ऐसे प्राकृतिक रेसलर पर दांव लगायेंगे तो वह आपको अच्छा परिणाम भी देगा। कुछ फैन लेस्नर के मुकाबले को इसलिए देखते हैं कि वह कैसे अपने विपक्षी को हराते हैं और कुछ फैन उनसे कुछ और ही चाहते हैं।

#4 उनके विपक्षी की मौजूदगी पर भी अनिश्चितता होती है

[caption id="attachment_14576" align="alignnone" width="624"]ब्रॉक के सामने किसी की जीत की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है ब्रॉक के सामने किसी की जीत की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है[/caption] लोग लेस्नर के रिंग में पहुँचने के बाद ये सोचते हैं कि वह अपने विपक्षी को हराने के लिए कितना समय लेते हैं। यदि वह उसे मार नही डालते हैं। लोगों का यह मानना होता है कि लेस्नर के रिंग में पहुँचने के बाद उनका विपक्षी काफी दबाव में आ जाता है। लोग बस इतना इंतजार करते हैं कि वह कैसे अब इस घटना को अंजाम देते हैं। उदहारण के लिए पिछले साल समरसलेम में लेस्नर का मुकाबला जॉन सीना से हुआ था जिसमें उन्होंने बहुत ही कम समय लगाया था। लेकिन रोमन रेंस से हुआ मुकाबला उनकी अबतक की सबसे ज्यादा समय लेने वाला मुकाबला था। ये काफी अजीब होता है जब लेस्नर अपने विपक्षी से ड्रा खेलते हैं।

#5 पॉल हेमन

[caption id="attachment_14575" align="alignnone" width="630"]पॉल हेमन पॉल हेमन[/caption] पॉल हेमन लेस्नर के मेनेजर हैं, करीब आधे मुकाबलों में वह उनके साथ शरीक भी रहते हैं। लेस्नर को कैसे बेचना है ये बात वह बखूबी जानते हैं। हेमन उनके लिए जादुई प्रोमो भी तैयार करते हैं जिनमे संगीत भी होता है। ये मजाकिया भी होते हैं, लेकिन रॉ में पॉल हेमन के ये प्रोमो काम भी करते हैं। पॉल की आवाज से जुड़े लेस्नर के प्रोमो काफी पसंद भी किए जाते हैं। पॉल के बिना आज के लेस्नर की कल्पना नही की जा सकती है। इस बात पर लोगों की बहस भी होती है कि लेस्नर आज जो भी हैं वह पॉल के बदौलत हैं। लेखक-मिहिर चक्रपाणी, अनुवादक-मनोज तिवारी