अक्सर ये सवाल उठता रहता है। ये कोई विचार नहीं है। कोई कहता है जॉन सीना WWE के सबसे कीमती रेसलर हैं और यही तर्क रॉलिंस को बताता है, की वो सबसे ज़रूरी हैं। लेकिन मेरे विचार से ब्रोक लेस्नर WWE के सबसे कीमती रेसलर हैं। इस आर्टिकल में मैं इसी बारे में चर्चा करूंगा। मेरे हिसाब से लेस्नर वास्तव में WWE के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इसको साबित करने के लिए मैं आपके सामने पांच बिंदु भी पेश करूंगा।
मुझे आशा है कि आप जरुर मुझसे सहमत होंगे।
#1 उनका कभी कभार दिखना
[caption id="attachment_14579" align="alignnone" width="658"]
1 / 5
NEXT
Published 05 Nov 2015, 14:03 IST