#2 उनके सभी मुकाबले पर दांव लगा होता है
[caption id="attachment_14578" align="alignnone" width="642"] ब्रॉक के हर मैच पर लोगों की नज़रें लगी होती हैं[/caption] रेसलिंग में सभी रेस्लर्स को अनियमित मुकाबले लड़ने होते हैं। उनमे कई लोग सिर्फ अनियमित और बेकार के मुकाबले लड़ते हैं। 2012 में वापस लौटने के बाद लेस्नर ने बड़े मुकाबलों के आलावा पे-पर-व्यू के ही मुकाबले लड़ें हैं। अगर किसी के साथ इस तरह का बर्ताव किया जाता है, तो ऐसे व्यक्ति की कुछ तो विशेषता होगी। वास्तव में लेस्नर भी विशेष हैं। ऐसे में WWE भी उनके साथ नरमी बरतता है। उन्हें हर कोई बीस्ट की तरह देखता है। वह बेबीफेस के दौरान भी ये नहीं जान पाते हैं की उन्हें दया कैसे दिखानी चाहिए।
Edited by Staff Editor