#3 भयानक बुकिंग
[caption id="attachment_14577" align="alignnone" width="650"] ब्रॉक सभी मैचों में भयंकर लड़ते हैं[/caption] लेस्नर रोस्टर में किसी और को अपनी पसंद नही बनाते हैं। पॉल हेमन उनके मैनेजर हैं जो शुरुआत से लगातार उनके मैनेजर बने हुयें हैं। वह कभी भी मानव चरित्र के लगे ही नही, वह हमेशा एक भयानक मानव लगते आयें हैं। अपनी दूसरी पारी में वह तीन बार हारें हैं जिसमे एक बार उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। तीनों बार उन्हें भरोसे में नही लिया गया। अंतिम बार रेल्मेनिया 29 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जिसके दो साल हो चुके हैं उन्होंने इस मुकाबले में उन्हें ट्रिपल एच से हार का सामना करना पड़ा था, जिसका बदला उन्होंने अगले ही पे-पर-व्यू में ले लिया था। जब आप ऐसे प्राकृतिक रेसलर पर दांव लगायेंगे तो वह आपको अच्छा परिणाम भी देगा। कुछ फैन लेस्नर के मुकाबले को इसलिए देखते हैं कि वह कैसे अपने विपक्षी को हराते हैं और कुछ फैन उनसे कुछ और ही चाहते हैं।