#4 उनके विपक्षी की मौजूदगी पर भी अनिश्चितता होती है
[caption id="attachment_14576" align="alignnone" width="624"] ब्रॉक के सामने किसी की जीत की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है[/caption] लोग लेस्नर के रिंग में पहुँचने के बाद ये सोचते हैं कि वह अपने विपक्षी को हराने के लिए कितना समय लेते हैं। यदि वह उसे मार नही डालते हैं। लोगों का यह मानना होता है कि लेस्नर के रिंग में पहुँचने के बाद उनका विपक्षी काफी दबाव में आ जाता है। लोग बस इतना इंतजार करते हैं कि वह कैसे अब इस घटना को अंजाम देते हैं। उदहारण के लिए पिछले साल समरसलेम में लेस्नर का मुकाबला जॉन सीना से हुआ था जिसमें उन्होंने बहुत ही कम समय लगाया था। लेकिन रोमन रेंस से हुआ मुकाबला उनकी अबतक की सबसे ज्यादा समय लेने वाला मुकाबला था। ये काफी अजीब होता है जब लेस्नर अपने विपक्षी से ड्रा खेलते हैं।
Edited by Staff Editor