WWE और उसके दर्शक सर्वाइवर सिरीज़ पर ब्रॉक और गोल्डबर्ग के बीच होनेवाली यादगार भिड़ंत की तैयारी कर रहे हैं। इस मैच को लेकर हमने पहले भी चर्चा की है और इसका बिल्ड अप बिल्कुल वैसा है जैसा कंपनी को चाहिए था। मुझे डर हैं मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगा और WWE एक बार फिर ब्रॉक को यूनिवर्सल चैंपियनशिप का प्रबल दावेदार बनने का मौका गंवा देगी। 2016 अब खत्म हो रहा है, लेकिन जनवरी में लैसनर के पास ख़िताब की दौड़ में शामिल होने के भरपूर कारण हैं। भले ही वे बिज़नस के पार्ट टाइम रैसलर हों, लेकिन उनके आने से दर्शक दो हिस्सों में बंट जाते हैं। WWE के पास कोई प्रमुख रैसलर नहीं है। जॉन सीना का समय खत्म होता जा रहा है। स्मैकडाउन लाइव के 15 नवंबर के शो पर अंडरटेकर अपने 900 वें एपिसोड पर दिखाई देंगे, लेकिन अब उनमें पहले जैसी बात नहीं रही। रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट से जुड़कर अपना करियर बचा लिया होगा, लेकिन अभी भी वे ख़िताब से कोसों दूर हैं और वहीँ ब्रे वायट बिना किसी विरोधी के शो में हैं। अगर WWE और रॉ शो की सही दिशा में लेकर जाना चाहती है तो उन्हें लैसनर को साल 2017 में यूनिवर्सल चैंपियन बनाना होगा। ये रहे ऐसा करने के 5 कारण: #1 सबकुछ लैसनर की ओर आ जाएगा आप चाहे उन्हें पसंद करें, या नफरत करें या फिर उनके लिए कोई प्रतिक्रिया न दें। लैसनर उन चुनिंदा स्टार्स में हैं जिनके आने के बाद दर्शक उनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं। ये वही फार्मूला है जिससे हल्क हॉगन और रिक फ्लेयर जैसे स्टार्स लोकप्रिय हुए थे और यही फार्मूला केविन ओवन्स पर भी आजमाया जा रहा है। लैसनर चाहे कुछ भी करें वो प्रमोशन के लिए अच्छा होनेवाला है। ओवन्स की बुकिंग अच्छे से नहीं हुई है। लैसनर के हाथों में ख़िताब होगा तो बाकी सभी रैसलर्स उनके सामने बच्चे दिखाई देंगे। सीधी सी बात है। #2 पॉल हेमन मैं पॉल हेमन को कैसे भूल सकता हूँ। वो इंसान जिसके कारण लैसनर टेकर का स्ट्रीक तोड़ने में सफल हुए वो है पॉल हेमन और WWE यूनिवर्स उन्हें मिस करती है। हेमन की बातें मजेदार होती हैं। टीवी पर हजारों दर्शक उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं। हर हफ्ते हेमन को न दिखा कर WWE अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रही है। कईयों का मानना है कि हेमन को रॉस्टर पर और ज्यादा "पॉल हेमन गाए" की ज़रूरत है। मेरा मानना है कि हेमन लैसनर के बिना भी कमेंट्री में बहुत अच्छे हैं। लेकिन जब दोनों साथ होते हैं तो ऐसा जादू बिखेरते हैं जैसा कोई दूसरा नहीं कर पाता। #3 केविन ओवन्स से सामना होगा पिछले साल मुख्य रॉस्टर पर आने के बाद हमे मालूम था कि वे WWE ख़िताब के दावेदार बनेंगे। उन्होंने लैसनर और टेकर के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। हालाँकि उनका मुकाबला डैडमैन के साथ भविष्य में होता नहीं दिखाई दे रहा, लेकिन वे यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से फिउड कर सकते हैं। मुझे मालूम है WWE यहाँ पर रोमन रेन्स से फिउड की तैयारी कर रही है, लेकिन जहाँ तक मुझे लगता है वे बंद दरवाजे के पीछे "ओल्ड बुली" बनाम "न्यू बुली" के मैच पर भी विचार कर रहे होंगे। मौजूदा रॉ चैंपियन को सुप्लेक्स सिटी की सैर करते देख दर्शक काफी उत्साहित होंगे। ये रैसलमेनिया 33 का हेडलाइन भी हो सकता है। #4 हावी होना अच्छा है ओवन्स की बुकिंग को लेकर WWE सोच में पड़ी है और ब्रौन स्ट्रोमन की बुकिंग के बारे में वे कुछ निश्चय नहीं कर पा रहे। लेकिन जब भी लैसनर रिंग में उतरते हैं तो उनसे बुरा कोई और नहीं होता। भले ही कंपनी ने पिछले साल डीन एम्ब्रोज़ और इस साल रैंडी ऑर्टन पर काफी मेहनत की हो, लेकिन उनका लैसनर के सामने क्या हाल हुआ, हम सब जानते हैं। दर्शक लैसनर को देखने के लिए पैसे देते हैं। दर्शक चाहते हैं कि लैसनर अपने विरोधी को तबाह कर दें। उन्हें स्क्वाश मैचेस में वापस लाकर WWE ने अच्छा काम किया है। मैं चाहूंगा कि लैसनर ऐसा और भी कई प्रोफेशनल रैसलर्स के साथ करें। इससे वे वापस बीस्ट बन जाएंगे।WWE #5 वायट से भिड़ंत और भी कई दर्शकों की तरह मैं भी इसकी उम्मीद लगाए बैठा हूँ। ब्रे वायट के पास अब भी कोई उनका खुद का कंपनी टाइटल नहीं है। भले ही उनके फैमिली में एक और सदस्य जुड़ चुका हो, लेकिन इससे वे नीले ब्रैंड के टॉप पर नहीं पहुंचे हैं। साल 2017 में WWE में ब्रैंडों के बीच मुकाबला होगा। इसलिए उस समय इन दोनों के बीच प्रोग्रामिंग हो सकती है। क्या WWE ब्रे वायट को यूनिवर्सल चैंपियन लैसनर को चुनौती देने का मौका देगी? तुरंत इसकी बुकिंग कर दी जाये। वायट और हेमन को एक साथ देखना पूरा पैसा वसूल है। WWE को बातों की होड़ लगानी है। इस तरह के फिउड से कंपनी और दोनों ब्रैंड को इंटेंसिटी मिलती और उनका साप्ताहिक शो का स्तर बढ़ता है। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी