Ad
आप चाहे उन्हें पसंद करें, या नफरत करें या फिर उनके लिए कोई प्रतिक्रिया न दें। लैसनर उन चुनिंदा स्टार्स में हैं जिनके आने के बाद दर्शक उनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं। ये वही फार्मूला है जिससे हल्क हॉगन और रिक फ्लेयर जैसे स्टार्स लोकप्रिय हुए थे और यही फार्मूला केविन ओवन्स पर भी आजमाया जा रहा है। लैसनर चाहे कुछ भी करें वो प्रमोशन के लिए अच्छा होनेवाला है। ओवन्स की बुकिंग अच्छे से नहीं हुई है। लैसनर के हाथों में ख़िताब होगा तो बाकी सभी रैसलर्स उनके सामने बच्चे दिखाई देंगे। सीधी सी बात है।
Edited by Staff Editor