Ad
ओवन्स की बुकिंग को लेकर WWE सोच में पड़ी है और ब्रौन स्ट्रोमन की बुकिंग के बारे में वे कुछ निश्चय नहीं कर पा रहे। लेकिन जब भी लैसनर रिंग में उतरते हैं तो उनसे बुरा कोई और नहीं होता। भले ही कंपनी ने पिछले साल डीन एम्ब्रोज़ और इस साल रैंडी ऑर्टन पर काफी मेहनत की हो, लेकिन उनका लैसनर के सामने क्या हाल हुआ, हम सब जानते हैं। दर्शक लैसनर को देखने के लिए पैसे देते हैं। दर्शक चाहते हैं कि लैसनर अपने विरोधी को तबाह कर दें। उन्हें स्क्वाश मैचेस में वापस लाकर WWE ने अच्छा काम किया है। मैं चाहूंगा कि लैसनर ऐसा और भी कई प्रोफेशनल रैसलर्स के साथ करें। इससे वे वापस बीस्ट बन जाएंगे।
Edited by Staff Editor