5 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर को WWE छोड़ने की जरूरत है

Daytona 500 Practice

'द बीस्ट' के नाम उन बड़े नामों में से एक है जिन्होंने WWE में कदम रखा है। कई वर्ल्ड चैंपियनशिप्स जीतने से लेकर अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक को तोड़ने तक, ब्रॉक लैसनर ने सभी पहाड़ो की चढ़ाई कर ली है जितनी WWE में हैं। यहां तक कि उन्होंने अपने लंबे समय के दुश्मन गोल्डबर्ग को भी रैसलमेनिया 33 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हराया था और अब वो यह कह सकते हैं कि उन्होंने सभी चीज़ों को जीत लिया है जितनी WWE में मौजूद हैं। ऐसा कहते हुए, यह कहा जा सकता है कि WWE में अब लैसनर के लिए ज्यादा कुछ बचा नहीं है। इस आर्टिकल में जानेंगे उन पांच कारणों में बारे में क्यों लैसनर को WWE छोड़ देनी चाहिए।

Ad

#1 अब उन्हें किसी बड़ी स्टोरीलाइन में नही डाला जा सकता है

पार्ट टाइमर होते हुए, WWE में लैसनर की जलख काफी कम दिखती है, जिससे इन्हें किसी बड़ी स्टोरीलाइन में काफी दिक्कतें आती हैं। WWE ने इससे पीछा छुड़ाने के लिए पॉल हैमेन का इस्तेमाल कर रही है जो कि इनका प्रमोशनल काम संभाल रहे हैं, लेकिन कोई भी उस प्रभाव और इफ़ेक्ट को रिप्लेस नहीं कर सकता है जो कि एक सुपरस्टार के आने पर होती हैं।

#2 उनके मुकाबलें अब इतने दिलचस्प नहीं होते

Aneurin Bevan And Hugh Dalton

शायद एक पार्ट टाइमर होने का दूसरा साइडइफ़ेक्ट यह है कि लैसनर के पहले WWE रन के मुकाबले उनकी मौजूदा मुकाबलें बिगड़ गए हैं। उनके मुकाबले छोटे, स्लो और वैसे नही होते जैसा पहले हुआ करते थे। साल 2002 में, लैसनर के मुकाबले बाकी मुकाबलों से ज्यादा दिलचस्प होते थे। हम हमेशा उम्मीद कर सकते थे कि इनके मुकाबलों में हमें क्रूरता देखने को मिलेगी भले ही इनके सामने कोई भी हो। हालांकि, अब लैसनर के मुकाबले इतने अच्छे नहीं लगते।

#3 नए टैलेंट को विकसित करना

It's time for the WWE to focus on developing new stars

WWE ने ब्रॉक लैसनर पर बहुत इन्वेस्ट किया है यहां तक कि उनसे द अंडरटेकर की स्ट्रीक भी तुड़वाई है। अब समय आ चुका है कि WWE दूसरे स्टार्स में इन्वेस्ट करें जो कि एक फुल-टाइमर के तौर पर अपना नाम बना रहे हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन के इतने मशहूर होने के कारण यह बात समझ में आएगी अगर WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन के किरदार को विकसित करने पर अपना ध्यान लगाए।

#4 मंडे नाईट रॉ को नए चैंपियन की जरूरत है

Enter capti

लैसनर के पार्ट टाइम होने से एक और समस्या यह होती है कि वह अपने टाइटल को साल में सिर्फ कुछ बार ही डिफेंड करते हैं। लैेसनर को ऐसा करने के लिए WWE छोड़ने की जरूरत नहीं है (उदाहरण के लिए वे बेल्ट को किसी दूसरे सुपरस्टार को भी दे सकते हैं)। WWE ने पूरे साल तक बेल्ट लैसनर के पास ही रहने दी जो कि किसी पार्ट-टाइम वर्कर के लिए असंभव सा है। रॉ में हमें काफी सारी स्टोरीलाइंस देखने को मिलती हैं जहां रैसलर्स नंबर वन कंटेनर बनने के लिए चैलेंज करते हैं बजाय इसके की वे सीधा चैंपियन के साथ मुकाबला करें।

#5 उनके UFC रिटर्न का समय निकला जा रहा है

UFC 200: Tate v Nunes

लोग इस बात को शायद ही मानेंगे लेकिन लैसनर 40 साल के हो चुके हैं। WWE में हमें अभी भी ऐसे रैसलर्स देखने को मिल जाएंगे जिनकी उम्र ज्यादा है लेकिन इस उम्र में UFC में अपनी वापसी करना इतना आसान नहीं है और अगर लैसनर UFC में अपनी वापसी करने के लिए रुचि दिखा रहे हैं तो यह समय उनके लिए सबसे अच्छा है। लेखक- मासूम अली अनुवादक- आरती शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications