#2 उनके मुकाबलें अब इतने दिलचस्प नहीं होते
Ad
शायद एक पार्ट टाइमर होने का दूसरा साइडइफ़ेक्ट यह है कि लैसनर के पहले WWE रन के मुकाबले उनकी मौजूदा मुकाबलें बिगड़ गए हैं। उनके मुकाबले छोटे, स्लो और वैसे नही होते जैसा पहले हुआ करते थे। साल 2002 में, लैसनर के मुकाबले बाकी मुकाबलों से ज्यादा दिलचस्प होते थे। हम हमेशा उम्मीद कर सकते थे कि इनके मुकाबलों में हमें क्रूरता देखने को मिलेगी भले ही इनके सामने कोई भी हो। हालांकि, अब लैसनर के मुकाबले इतने अच्छे नहीं लगते।
Edited by Staff Editor