#4 मंडे नाईट रॉ को नए चैंपियन की जरूरत है
Ad
लैसनर के पार्ट टाइम होने से एक और समस्या यह होती है कि वह अपने टाइटल को साल में सिर्फ कुछ बार ही डिफेंड करते हैं। लैेसनर को ऐसा करने के लिए WWE छोड़ने की जरूरत नहीं है (उदाहरण के लिए वे बेल्ट को किसी दूसरे सुपरस्टार को भी दे सकते हैं)। WWE ने पूरे साल तक बेल्ट लैसनर के पास ही रहने दी जो कि किसी पार्ट-टाइम वर्कर के लिए असंभव सा है। रॉ में हमें काफी सारी स्टोरीलाइंस देखने को मिलती हैं जहां रैसलर्स नंबर वन कंटेनर बनने के लिए चैलेंज करते हैं बजाय इसके की वे सीधा चैंपियन के साथ मुकाबला करें।
Edited by Staff Editor