#4 हम लैसनर को ज्यादा देख सकते हैं
पिछले प्वाइंट को आगे बढ़ाते हुए ये कहा जा सकता है कि लैसनर का शो के साथ बने रहना जरूरी है। कई लोग हैं जो लैसनर के पार्ट टाइमर होते हुए मंडे नाइट रॉ का सबसे बड़ा ख़िताब अपने पास रखने की आलोचना करते हैं। लेकिन ये वही लोग हैं जो हर हफ्ते ब्रॉक लैसनर को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। अगर रैसलमेनिया 34 तक लैसनर अपना ख़िताब बचाने में कामयाब होते हैं तो उन्हें देखने वाले दर्शकों की संख्या में भारी इजाफा हो सकता है। सर्वाइवर सीरीज, रॉयल रम्बल और रैसलमेनिया कुछ ही महीनों के अंतराल में हैं और ऐसे में हमे ज्यादा से ज्यादा लैसनर को देखने मिलेगा। ख़िताब अगर लैसनर के पास होगा तो उन्हें WWE को ज्यादा से ज्यादा समय देना पड़ेगा। ब्रॉक लैसनर के रिंग में आने से रिंग का माहौल बदल जाता है और इसलिए उनकी मौजूदगी मायने रखती है।