ब्रॉक लैसनर vs एजे स्टाइल्स के मैच को 'मैच ऑफ द ईयर' बनाने वाली 5 बड़ी बातें

07-40-41-fcb3f-1511198919-500

सर्वाइवर सीरीज की रात रॉ के यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की भिड़ंत स्मैकडाउन के WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स से हुई। ये केवल यूनिवर्सल चैंपियन और WWE चैंपियन की पहली भिड़ंत नहीं थी बल्कि ये द बीस्ट और द फिनोमिनल वन भी भी पहली भिड़ंत थी। पहले सर्वाइवर सीरीज एक फीका पीपीवी दिखाई दे रहा था क्योंकि वहां ब्रॉक लैसनर का सामना जिंदर महल से करवाने की तैयारी थी। इस तरह का मैच से ब्रॉक लैसनर का अपमान होता। लेकिन शुक्र है जिंदर महल के खिलाफ लैसनर को लड़ना नहीं पड़ा। NXT वॉर गेम्स से जुड़ी सुर्खियों की वजह से WWE के पास लैसनर के लिए बड़ा विरोधी देने पर मजबूर होना पड़ा। मैनचेस्टर में हुए स्मैकडाउन के शो पर एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराकर उनसे उनका WWE ख़िताब अपने नाम किया और फिर सर्वाइवर सीरीज पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने का मौका हासिल किया। सर्वाइवर सीरीज पर दोनों की भिड़ंत कमाल की थी और इस मैच को हम "मैच ऑफ द ईयर" के रूप में देख रहे हैं। ये रहे इस मैच को मैच ऑफ द ईयर कहने की 5 वजह:

#5 ये कोई एकतरफा मैच नहीं था

अगर आप पिछले कुछ सालों से ब्रॉक लैसनर के मैच देख रहे हैं तो आपको मालूम होगा उनके मैच एक क्रम में आगे बढ़ते हैं। जिसमें शोल्डर थ्रस्ट, घुटने से हमला, जर्मन सुप्लेक्स, किमुरा लॉक और अंत मे F5 देखने मिलता है। चाहे लैसनर के सामने गोल्डबर्ग आएं, समोआ जो या फिर खुद मॉन्स्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन, लैसनर सभी को मात दे चुके हैं। लेकिन लैसनर की क्षमता इससे कई ज्यादा है और वो कई मूव्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन हर बार लैसनर इन्ही कुछ मूव्स की मदद से विरोधी को ढेर कर देते हैं। एजे स्टाइल्स के खिलाफ भी हम ऐसा ही कुछ होने से डर रहे थे लेकिन स्टाइल्स ने भी अपना दम दिखाते हुए लैसनर को उनकी लिमिट तक खींचा। स्टाइल्स ने लैसनर को अपने मूव्स का इस्तेमाल करने पर मजबूर किया। ये मैच करीब 15:25 तक चला जो शायद लैसनर के पिछले सिंगल्स मैचों में सबसे लम्बा मैच है।

#4 लैसनर की हार दिखाई दे रही थी

07-40-52-2e39b-1511199327-500

ब्रॉक लैसनर एक जाने माने NCAA डिवीज़न I हैवीवेट रैसलिंग चैंपियन हैं, अपने करियर में वो केवल तीन मैच हारें हैं, UFC हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं। लैसनर एक फाइटर हैं और उनके सभी मैच, फाइट जैसे होते हैं। मैच के शुरू से ही ब्रॉक लैसनर, एजे स्टाइल्स पर टूट पड़े और मैच में पकड़ बना ली। कुछ समय बाद एजे स्टाइल्स ने वापसी की और फिर उन्होंने अपने सिग्नेचर मूव्स से बीस्ट पर हमला शुरू कर दिया। इससे जल्द ही पूरा मोमेंटम लैसनर से स्टाइल्स की ओर मुड़ गया। रैसलमेनिया 33 पर ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को पांच मिनट के भीतर हराकर उनसे यूनिवर्सल ख़िताब जीत लिया था। लेकिन सर्वाइवर सीरीज के इस मैच में पहले स्टाइल्स ने लैसनर के हमलों का सामना किया तो वापसी करते हुए उनपर टूट भी पड़े। भले ही मैच के बाद ब्रॉक लैसनर की जीत हुई, लेकिन यहां पर स्टाइल्स ने सभी का सम्मान हासिल किया। इस मैच में कोई नहीं हारा।

#3 मैच का खराब अंत नहीं हुआ

07-41-15-abfef-1511199545-500

WWE के रैसलिंग मैच में खराब अंत अक्सर देखने मिलता है, खासकर के लैसनर के मैचों में ये आम बात है। इसका उदाहरण है समरस्लैम 2015 में अंडरटेकर के खिलाफ लैसनर का मैच। सर्वाइवर सीरीज के कुछ हफ्ते पहले ही स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराकर उनसे WWE ख़िताब जीता और लैसनर के खिलाफ लड़ने का मौका हासिल किया। इसके बाद डर इस बात का था कि कहीं मैच में महल दखल देकर स्टाइल्स को हरवा न दें। इस तरह की बुकिंग किसी को पसंद नहीं आती। वहीं अगर हेमन भी लैसनर के जीत के लिए किसी तरह का दखल देते तो सभी को निराशा होती लेकिन हेमन चुप-चाप रिंगसाइड खड़े रहे।

#2 लैजेंड बनाम लैजेंड

07-41-34-05d63-1511199939-500

2016 के रॉयल रम्बल से WWE में डेब्यू करने वाले एजे स्टाइल्स के लिए हर विरोधी एक फैंटेसी बुकिंग रहा है। स्टाइल्स की भिड़ंत क्रिस जैरिको, जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन जैसे स्टार से हो चुकी हैं लेकिन कभी उनका सामना ब्रॉक लैसनर से नहीं हुआ। लैसनर की उपलब्धियों का गुणगान हम कई बार कर चुके हैं। वो 5 बार WWE चैंपियन रह चुके हैं तो वहीं उन्होंने अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक तोड़ी थी। वहीं एजे स्टाइल्स पूर्व TNA और IWGP चैंपियन रह चुके हैं और WWE में दो दफा चैंपियन बन चुके हैं। इसके अलावा वो दो बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी रह चुके हैं। लैसनर और स्टाइल्स दोनों ही दिग्गज स्टार्स हैं और स्क्वायर रिंग में उनकी भिड़ंत दर्शकों के ड्रीम मैचेस का हिस्सा हैं।

#1 मैच उम्मीदों पर खरा उतरा

07-41-52-2be6f-1511200855-500

लैसनर बनाम महल के मैच की उम्मीद केवल जिंदर महल से नफरत करने वाले कर रहे थे ताकि वो लैसनर - ऑर्टन जैसी घटना उन्हें वापस देखने मिल सके। लेकिन फिर जब जिंदर महल की जगह एजे स्टाइल्स ने ली तो पूरा WWE यूनिवर्स खुशी से झूम उठा। लैसनर बनाम स्टाइल्स के मैच को बिल्ड अप करने का समय नहीं था लेकिन मैच में दो दिग्गज स्टार्स की वजह से ये अपने आप सुर्खियां बटोरने लगा। इसमें पॉल हेमन का भी बड़ा योगदान था। हेमन अपनी बातों से जैसा जादू बिखेरते हैं वैसे कोई दूसरा नहीं कर सकता। हेमन ने बता दिया कि मैच में स्टाइल्स का बुरा हाल होगा और शुरू के पांच मिनट बिल्कुल ऐसा ही हुआ। लेकिन फिर स्टाइल्स ने वापसी की और लैसनर को अपने कंट्रोल में लिया और उन्होंने लैसनर को उनकी लिमिट तक धकेला। मैच के बाद पॉल हेमन ने एजे स्टाइल्स की जमकर तारीफ की और उनके प्रति अपना सम्मान दिखाया। इसके साथ साथ उन्होंने ये भी बता दिया कि दोनों ब्रैंड में लैसनर को हरानेवाला कोई नहीं है। लेखक: हंटर, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी