#3 मैच का खराब अंत नहीं हुआ
WWE के रैसलिंग मैच में खराब अंत अक्सर देखने मिलता है, खासकर के लैसनर के मैचों में ये आम बात है। इसका उदाहरण है समरस्लैम 2015 में अंडरटेकर के खिलाफ लैसनर का मैच। सर्वाइवर सीरीज के कुछ हफ्ते पहले ही स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराकर उनसे WWE ख़िताब जीता और लैसनर के खिलाफ लड़ने का मौका हासिल किया। इसके बाद डर इस बात का था कि कहीं मैच में महल दखल देकर स्टाइल्स को हरवा न दें। इस तरह की बुकिंग किसी को पसंद नहीं आती। वहीं अगर हेमन भी लैसनर के जीत के लिए किसी तरह का दखल देते तो सभी को निराशा होती लेकिन हेमन चुप-चाप रिंगसाइड खड़े रहे।
Edited by Staff Editor