#1 मैच उम्मीदों पर खरा उतरा
लैसनर बनाम महल के मैच की उम्मीद केवल जिंदर महल से नफरत करने वाले कर रहे थे ताकि वो लैसनर - ऑर्टन जैसी घटना उन्हें वापस देखने मिल सके। लेकिन फिर जब जिंदर महल की जगह एजे स्टाइल्स ने ली तो पूरा WWE यूनिवर्स खुशी से झूम उठा। लैसनर बनाम स्टाइल्स के मैच को बिल्ड अप करने का समय नहीं था लेकिन मैच में दो दिग्गज स्टार्स की वजह से ये अपने आप सुर्खियां बटोरने लगा। इसमें पॉल हेमन का भी बड़ा योगदान था। हेमन अपनी बातों से जैसा जादू बिखेरते हैं वैसे कोई दूसरा नहीं कर सकता। हेमन ने बता दिया कि मैच में स्टाइल्स का बुरा हाल होगा और शुरू के पांच मिनट बिल्कुल ऐसा ही हुआ। लेकिन फिर स्टाइल्स ने वापसी की और लैसनर को अपने कंट्रोल में लिया और उन्होंने लैसनर को उनकी लिमिट तक धकेला। मैच के बाद पॉल हेमन ने एजे स्टाइल्स की जमकर तारीफ की और उनके प्रति अपना सम्मान दिखाया। इसके साथ साथ उन्होंने ये भी बता दिया कि दोनों ब्रैंड में लैसनर को हरानेवाला कोई नहीं है। लेखक: हंटर, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी