5 कारण जिसकी वजह से गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लैसनर का मैच एक बेकार आइडिया है

ggoldberg-youtube.com_-1475858719-800

गोल्डबर्ग की WWE में वापसी की अफवाहों ने हाल ही में बहुत तेजी पकड़ी है। अगर हम अफवाहों की मानें तो गोल्डबर्ग वापस आकर ब्रॉक लेसनर से भिड़ने वाले हैं। WWE ने इस बात के संकेत तबसे देने शुरू कर दिए हैं जबसे 2K17 के विज्ञापन में गोल्डबर्ग दिखे हैं। डेव मेल्टज़र और जिम रॉस ने अपना बयान देकर इस बात को और भी हवा दी है। और अब जैसा कि हम जानते हैं कि दोनों ही पक्षों ने बयानबाजी शुरू कर दी है तो हमारे लिए इस मैच को देखने की उम्मीदें और भी बढ़ गयी है। हालांकि यह मैच ऑन पेपर बहुत रोचक लग रहा है और बेशक खूब सारी बुकिंग भी लाएगा मगर असल में इस मैच के होने में काफी मुश्किलें हो सकती है। नीचे दी गयी लिस्ट में हम देखेंगे कि इस बड़े मैच के होने पर क्या क्या मुश्किलें हो सकती हैं: 1-दोनों ही पार्ट टाइम रैसलर हैं अगर हम आज मान भी लेते हैं कि गोल्डबर्ग और लेसनर की फाइट होनी है तो इसमें सबसे बड़ी परेशानी जो WWE को हो सकती है वो होगी इनकी स्टोरीलाइन को बनाना। WWE को ब्रॉक लेसनर से यह परेशानी है कि उनकी उपस्तिथियां कम होती हैं। माना कि वो एक बड़ी चीज़ हैं मगर बहुत ज्यादा महेंगे परफ़ॉर्मर हैं । इस कारण WWE हर हफ्ते उनको शोज़ में लाने के बारे में नहीं सोचता और यही बात गोल्डबर्ग के लिए भी सही बैठती है। 2-बेहतर संभावनाएं maxresdefault-80-1475858755-800 अगर WWE गोल्डबर्ग को एक बड़े मैच के लिए लाना ही चाहता है तो उसे ब्रॉक लेसनर के खिलाफ क्यों ? कहने का मतलब यह है कि माना "ब्रॉक बनाम गोल्डबर्ग" का मैच बराबरी का मैच है, मगर अगर रैस्लिंग के नजरिये से देखा जाए तो WWE इससे भी बेहतर मैचेस बनवा सकता है। लेसनर को 49 वर्षीय गोल्डबर्ग को चारों ओर ले जाकर के एक अच्छी लड़ाई लड़ने में परेशानी हो सकती है। मगर उनकी भिड़ंत किसी और से जैसे कि सेथ रोलिन्स, रोमन रेन्स, केविन ओवेन के साथ वे एक अच्छा मैच दर्शकों को दिखा सकते हैं । गोल्डबर्ग बनाम रोमन रेंस एक ऐसा मैच हो सकता है जिसको फैंस आज के हिसाब से खूब पसंद करेंगे क्योंकि हम सब जानते हैं कि ब्रॉक और गोल्डबर्ग जब एक दूसरे के सामने होंगे तो क्या क्या हो सकता है। "ब्रॉक बनाम एक आगामी रैसलर" और "गोल्डबर्ग बनाम एक आगामी रैसलर" जैसे दो अलग मैचेस करवाकर WWE हमको दो बड़े मैच देखने को दे सकती है । जरा सोचिए यह कितना रोमांचक हो सकता है 3-विंस मैकमैन की अल्पावधि दवा medicine WWE ने PG एरा में कोई सुपरस्टार को बना नहीं पाया है जिसकी वजह से कंपनी को पुराने पार्ट टाइम रैसलर का इस्तमाल करके कंपनी को चलाना पड़ता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि WWE आज के रैसलर्स को नए जनरेशन के सुपरस्टार्स बनाने में ध्यान नहीं दे रहा है। जैसे WWE ने पिछले साल शेन मैकमैन को लाया था, उससे पहले स्टिंग को वापस लाया था गोल्डबर्ग केवल इस किताब में एक अगले पन्ना साबित होंगे। भले ही कुछ समय के लिए ये WWE की रेटिंग्स को बढ़ा देगा, मगर लंबे अरसे तक इस बात का असर बरकरार नहीं रह पाएगा 4-इसका नतीजा घोषित करना एक बहुत बड़ा सरदर्द साबित होगा 980x-4-1475858828-800 मान लीजिये कि गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लेसनर किसी WWE पे-पर-व्यू के लिए बुक करदिया जाता है। यह भी मान लीजिये कि उन दोनों ने खूब अच्छा परफॉरमेंस दिया लेकिन आखरी में जीत किसकी होगी ? यह एक बहुत बड़ा सवाल है ? इस समय इन दोनों में से कोई भी रैसलर इस हालात में नहीं है कि हार को स्वीकार कर सके। अगर गोल्डबर्ग हार गए तो ये हालात बिलकुल उस समय जैसे हो जाएंगे जैसे स्टिंग की हार के वक्त हो गए थे। दर्शक इसे बिल्कुल पसंद नहीं करेंगे। दूसरी तरफ अगर ब्रॉक हार गए तो रैसलमेनिया से जो इनको एक मजबूत रैसलर के तौर पर पेश किया जा रहा है वो छवि तो एक बार में ख़त्म हो जाएगी। यह होने से सभी लोग यही सवाल पूछेंगे कि क्या WWE ने ब्रॉक की इतनी शानदार छवि 49 वर्षीय गोल्डबर्ग से हारने के लिए बनाई? 5-सबसे बड़ी समस्या: रैस्लिंग गुणवत्ता wwe-goldberg-brock-lesnar-1475858919-800 आज के मॉडर्न एरा में रैस्लिंग की गुणवत्ता काफी बढ़ चुकी है। WWE में आज सभी परफ़ॉर्मर अपना सबसे शानदार प्रदर्शन देते हैं। यहाँ तक कि विमेंस रैस्लिंग भी अलग दर्जे पर पहुँच चुकी है। कोई भी परफ़ॉर्मर अपने परफॉरमेंस और स्किल्स को पेश करने में कोई कमी नहीं छोड़ता है । ऐसे वक्त में WWE लेकर आता है "गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लेसनर"। सच कहा जाए तो गोल्डबर्ग कभी भी एक महान रैसलर नहीं रहे हैं। माना कि वे करिश्माई और पेशेवर किरदार रहे हैं। मगर पिछले 12 सालों से गोल्डबर्ग ने रैस्लिंग नहीं की है । ऐसे में उनसे एक शानदार रिंग परफॉरमेंस की उम्मीद करना बेवकूफी होगी ।