Ad
मान लीजिये कि गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लेसनर किसी WWE पे-पर-व्यू के लिए बुक करदिया जाता है। यह भी मान लीजिये कि उन दोनों ने खूब अच्छा परफॉरमेंस दिया लेकिन आखरी में जीत किसकी होगी ? यह एक बहुत बड़ा सवाल है ? इस समय इन दोनों में से कोई भी रैसलर इस हालात में नहीं है कि हार को स्वीकार कर सके। अगर गोल्डबर्ग हार गए तो ये हालात बिलकुल उस समय जैसे हो जाएंगे जैसे स्टिंग की हार के वक्त हो गए थे। दर्शक इसे बिल्कुल पसंद नहीं करेंगे। दूसरी तरफ अगर ब्रॉक हार गए तो रैसलमेनिया से जो इनको एक मजबूत रैसलर के तौर पर पेश किया जा रहा है वो छवि तो एक बार में ख़त्म हो जाएगी। यह होने से सभी लोग यही सवाल पूछेंगे कि क्या WWE ने ब्रॉक की इतनी शानदार छवि 49 वर्षीय गोल्डबर्ग से हारने के लिए बनाई?
Edited by Staff Editor