Ad
आज के मॉडर्न एरा में रैस्लिंग की गुणवत्ता काफी बढ़ चुकी है। WWE में आज सभी परफ़ॉर्मर अपना सबसे शानदार प्रदर्शन देते हैं। यहाँ तक कि विमेंस रैस्लिंग भी अलग दर्जे पर पहुँच चुकी है। कोई भी परफ़ॉर्मर अपने परफॉरमेंस और स्किल्स को पेश करने में कोई कमी नहीं छोड़ता है । ऐसे वक्त में WWE लेकर आता है "गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लेसनर"। सच कहा जाए तो गोल्डबर्ग कभी भी एक महान रैसलर नहीं रहे हैं। माना कि वे करिश्माई और पेशेवर किरदार रहे हैं। मगर पिछले 12 सालों से गोल्डबर्ग ने रैस्लिंग नहीं की है । ऐसे में उनसे एक शानदार रिंग परफॉरमेंस की उम्मीद करना बेवकूफी होगी ।
Edited by Staff Editor