WWE ने अपनी तरफ से हमें एक लंबे समय से यही दिखाने की कोशिश की है जिसमें वो रोमन रेंस को एक रैसलर कम सेवियर की तरह दिखा रहे हैं। अगर आप पिछले 3 साल के रैसलमेनिया पर गौर करें तो ये पाएंगे कि रोमन रेंस ही हर जगह पुश किए गए हैं, और अगर इस साल रैसलमेनिया पर ये मैच होता है तो भी यही रिज़ल्ट आएगा, जहां रोमन ब्रॉक को हराते हुए आगे बढ़ जाएंगे। ये तो वो रिज़ल्ट है जिसने कोई खलबली नहीं मचाई क्योंकि ये होगा, और हम सब ये जानते हैं। इससे ज़्यादा कमाल तो तब होगा जब इसके विपरीत कोई निर्णय आ जाए, और वो अप्रत्याशित हो। हम आपको बताते हैं वो 5 तरीके जिनसे इस मैच को मज़ेदार बनाया जा सकता है। #1 एक आखिरी ज़बरदस्त लड़ाई एक खबर जो चारों तरफ है वो ये कि लैसनर इस रैसलमेनिया पर रिटायर हो रहे हैं और उसकी वजह से WWE को उनके रिटायरमेंट वाले एंगल के साथ शील्ड का टूटना या फिर कुछ इस तरह की कहानी बनानी चाहिए जिससे हमें ब्रॉक का वो रौद्र रूप दिखे जैसा गोल्डबर्ग के हाथों टाइटल हारने पर हुआ था। इसके साथ ही अगर WWE इस मैच को प्रभावी बनाना चाहता है तो उसे कहानी का केंद्र रोमन की जगह ब्रॉक को बनाना पड़ेगा। #2 ब्रॉक के योग्य रैसलर्स की कमी जब आप ब्रॉक जैसे रैसलर से लड़ रहे होते हैं तो आप ये उम्मीद करते हैं कि मैचेज़ कमाल होंगे और एक तरफ जहां हम सब ये उम्मीद कर रहे थे कि ब्रॉक रॉ के उस इकलौते रैसलर,फिन बैलर से ज़रूर लड़ेंगे जिससे वो अब तक नहीं लड़ सके हैं, पर विंस ने उस मैच के लिए हामी नहीं भरी है क्योंकि उन्हें ये मैच इस योग्य नहीं लग रहा है। फिन को शायद इसी वजह से काफी छोटी कहानियों और बेकार मैचेज़ का हिस्सा बनाया जा रहा है। अगर इस बात को ध्यान में रखा जाए तो ये तय है कि अब और कोई ऐसा रैसलर नहीं है जिससे ब्रॉक लैसनर लड़ें, सिवाय रोमन रेंस के। #3 रोमन की WWE में मौजूदा स्थिति जबसे WWE ने शील्ड को दोबारा एक साथ किया है तबसे और खासतौर पर तब ही फैंस उनको पसन्द कर रहे हैं। यही वजह है कि वो इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के तौर पर भी पसन्द किए जा रहे हैं। ये ज़रूरी है कि इस समय ही WWE मौके का फायदा उठाकर उन्हें एक पुश दे और इस जगह पहुंचा दे जहां फैंस उन्हें पसंद करे और चीयर करें ताकि दोनों रॉक सॉलिड रैसलर्स एक दूसरे संग एक अच्छा मैच प्रस्तुत करें और इसकी वजह से फायदा तो WWE का ही होगा। #4 रॉयल रंबल पर एक नया स्टार जब रोमन ने पिछली बार रॉयल रंबल जीतकर एक नया इतिहास बनाने की कोशिश की और ब्रॉक से लड़ाई भी की, लेकिन ये रास्ता और मैच फैंस को पसंद नहीं आया। उस प्रयास के बाद WWE को इस बार बहुत सतर्कता बरतनी चाहिए, जिससे इस तरह की परेशानी ना हो, और फैंस रोमन को पसंद करने की जगह उनसे चिढ़ने ना लगे। इससे तो अच्छा है कि इस बार किसी और को रॉयल रंबल का विजेता बनाया जाए, और इसके लिए स्मैकडाउन लाइव पर कई प्रतिद्वंद्वी है, जैसे कि शिंशुके, बॉबी रूड जिन्हें अपनी पहचान और अपने हुनर को एक बड़े स्टेज पर दिखाने की ज़रूरत है। #5 रैसलमेनिया मैच का कारण बनना अब तक फैंस कई बार इन दोनों को लड़ते हुए देख चुके हैं और ये इस साल भी कई बार लड़ चुके हैं, तो फिर आखिरकार इस मैच की क्या ज़रूरत है, लेकिन अगर आप देखें तो इन दोनों के बीच एक मैच काफी रोमांचक होता है। इस समय जब शील्ड एक ताकत की तरह है और फैंस भी रोमन के साथ है तो क्यों ना ऐसा मैच किया जाए जिसमें उन्हें ज़्यादा पुश मिले और वो फैंस के फ़ेवरिट बन जाए, लेकिन कहीं से भी ऐसा ना लगे कि वो उनपर थोपा जा रहा है। लेखक: एवर्न द्रन, अनुवादक: अमित शुक्ला