एक खबर जो चारों तरफ है वो ये कि लैसनर इस रैसलमेनिया पर रिटायर हो रहे हैं और उसकी वजह से WWE को उनके रिटायरमेंट वाले एंगल के साथ शील्ड का टूटना या फिर कुछ इस तरह की कहानी बनानी चाहिए जिससे हमें ब्रॉक का वो रौद्र रूप दिखे जैसा गोल्डबर्ग के हाथों टाइटल हारने पर हुआ था। इसके साथ ही अगर WWE इस मैच को प्रभावी बनाना चाहता है तो उसे कहानी का केंद्र रोमन की जगह ब्रॉक को बनाना पड़ेगा।
Edited by Staff Editor