जब रोमन ने पिछली बार रॉयल रंबल जीतकर एक नया इतिहास बनाने की कोशिश की और ब्रॉक से लड़ाई भी की, लेकिन ये रास्ता और मैच फैंस को पसंद नहीं आया। उस प्रयास के बाद WWE को इस बार बहुत सतर्कता बरतनी चाहिए, जिससे इस तरह की परेशानी ना हो, और फैंस रोमन को पसंद करने की जगह उनसे चिढ़ने ना लगे। इससे तो अच्छा है कि इस बार किसी और को रॉयल रंबल का विजेता बनाया जाए, और इसके लिए स्मैकडाउन लाइव पर कई प्रतिद्वंद्वी है, जैसे कि शिंशुके, बॉबी रूड जिन्हें अपनी पहचान और अपने हुनर को एक बड़े स्टेज पर दिखाने की ज़रूरत है।
Edited by Staff Editor