अब तक फैंस कई बार इन दोनों को लड़ते हुए देख चुके हैं और ये इस साल भी कई बार लड़ चुके हैं, तो फिर आखिरकार इस मैच की क्या ज़रूरत है, लेकिन अगर आप देखें तो इन दोनों के बीच एक मैच काफी रोमांचक होता है। इस समय जब शील्ड एक ताकत की तरह है और फैंस भी रोमन के साथ है तो क्यों ना ऐसा मैच किया जाए जिसमें उन्हें ज़्यादा पुश मिले और वो फैंस के फ़ेवरिट बन जाए, लेकिन कहीं से भी ऐसा ना लगे कि वो उनपर थोपा जा रहा है। लेखक: एवर्न द्रन, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor