5 कारण जिनकी वजह से जॉन सीना को रिक फ्लेयर के वर्ल्ड चैंपियनशिप्स रिकॉर्ड की बराबरी करनी चाहिए

पिछले पांच सालों से जब भी कोई मुझको यह सवाल पूछता है कि तुम्हारे पांच पसंदीदा रैसलर्स कौन कौन है? तो उसका जवाब आज तक नहीं बदला है उसमें हमेशा से यही पांच नाम रहे हैं - हल्क होगन, रिक फ्लेयर , स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन , द रॉक और बेशक जॉन सीना। उन्हें पसंद करो या ना करो लेकिन यह बात सच है कि जॉन सीना रैसलमेनिया में परफॉर्म करने वाले पांच बेहतरीन परफॉर्मर्स में से एक हैं। यह बात 1985 के रैसलमेनिया से आज तक की हो रही है और जॉन सीना का नाम उसमें शामिल है। कई लोग ऐसे होंगे जो इस बात को गलत ठहराएंगे और कहेंगे कि यह सब पॉलिटिक्स का हिस्सा है मगर आज तक इस बात का अधिकतर हिस्सा आज तक साबित नही हो पाया है । नो मर्सी में जॉन सीना ने फिर से एक बार हार का मुह देखा जब ऐ जे स्टाइल्स ने उन्हें कुर्सी मारकर उनको पिनफॉल कर दिया। यह मैच एक ट्रिपल थ्रेट मैच था जिसमे डीन एम्ब्रोज़ भी थे मगर मैच के अंत में ए जे स्टाइल्स जो कि एक हील वर्ल्ड चैंपियन है उन्होंने कुर्सी की मदद लेकर मैच अपने कब्जे में कर लिया । और जॉन सीना रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड के साथ टाई नहीं कर पाए। अगर यह मैच सीना जीत जाते तो रिक फ्लेयर के 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप्स के रिकॉर्ड के साथ टाई कर लेते। रिक फ्लेयर ने 1992 में दो बार चैंपियनशिप जीती थी जो मिलाकर 118 दिन तक उनके पास टिकी थी। हालांकि जॉन सीना इस मुकाम तक पहुँच नहीं पाए मगर ऐसा लगता है कि वे कम से कम यह रिकॉर्ड टाई तो बिलकुल कर लेंगे। जो इस बात से सहमत नहीं कृपया इन चीज़ों पर ध्यान दें- 1 जॉन सीना एक पीढ़ी को परिभाषित करते हैं john-cena-ric-flair-point-1-1476067345-800 कई लोगों के लिए जॉन सीना का मतलब प्रोफेशनल रैस्लिंग है। जॉन सीना सभी बच्चों के लिए सुपरस्टार रहे हैं और नासिर्फ बच्चे बल्कि वो सभी माँ बाप जो अपने बच्चे की वजह से WWE देखते हैं उनके लिए भी जॉन सीना किसी हीरो से कम नहीं है। आज के जितने भी सुपरस्टार्स हैं उन सभी में जॉन सीना ही ऐसे रैसलर हैं जो कंपनी का फेस कहला सकते हैं और उन्ही की वजह से कंपनी चलती है। उनके मरचैंडाइज़ सभी के मुकाबले सबसे ज्यादा बिक गए हैं उनका नाम आज परिवार का हर सदस्य जानता है केवल बच्चे ही नहीं घर के बुजुर्ग भी आज जॉन सीना को जानते हैं। भले ही आज के सुपरस्टार्स को कितना भी पुश मिलजाए जैसे कि डीन एम्ब्रोज़, सेथ रोलिन्स , रोमन रेंस और अब ऐ जे स्टाइल्स को मिलता हैं। लेकिन जॉन सीना हमेशा सबको पसंद आते हैं वे इस पीढ़ी के हल्क होगन हैं। उन्होंने इस पीढ़ी को परिभाषित किया है। 2 रिक फ्लेयर ने अपनी विश्वस्नीयता गँवा दी है john-cena-ric-flair-point-2-1476067435-800 रिक फ्लेयर ने 1981 से लेकर 2000 के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप्स अपने नाम करी है। इस बीस साल के अंतराल में वे 16 बार इस बेल्ट के हकदार बने ।साल के बाद साल रिक फ्लेयर को ग्रेटेस्ट प्रोफेशनल रैसलर माना जाता था । वे आठ बार रैसलिंग आब्जर्वर "रैसलर ऑफ़ द ईयर" रह चुके हैं। छह बार यही प्रमाण प्रो रेसलिंग इलस्ट्रेटेड ने भी इन्हें दिया है। लेकिन अपने आखरी समय में रिक फ्लेयर ने अपने समय से ज्यादा रैस्लिंग की । और उन्होंने पब्लिक में कई बेवकूफी भरी बातें कही है जिसमे से हाल ही में उन्होंने कहा था कि डोल्फ ज़िग्गलर रिटायर हो जाएंगे, वे हॉलीवुड एक्ट्रेस हाल्ले बर्रे के साथ सो चुके हैं इत्यादि। रिक फ्लेयर जब अपनी बेटी शार्लेट के मेनेजर बने तब उन्होंने अपना मज़ाक बना लिया। उनपे कई इलज़ाम भी लगे जैसे कि रिंग ऑफ़ हॉनर ने उनपे इलज़ाम लगाया है कि उन्होंने ROH के पैसे खाये हैं। 2008 में उन्हें रिटायरमेंट दे दिया गया था जब वे रैसल मेनिया में शॉन माइकल्स से हारे थे। फिर भी अगले साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया में वे हल्क होगन के साथ लड़ते हुए दिखे जहां वे खूनाखून हुए । रिक फ्लेयर के पास दो दो हॉल ऑफ़ फेम की रिंग है। उन्हें यह 16 बार चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड अपने पास नहीं रखना चाहिए बल्कि इस रिकॉर्ड को जॉन सीना को तोडना ही चाहिए ताकि रिक फ्लेयर को भी इस बहाने थोड़ी विश्वस्नीयता मिल जाए। 3 जॉन सीना ने रैस्लिंग की रिंग के बाहर भी रैस्लिंग के लिए बहुत कुछ किया है john-cena-ric-flair-point-3-1476067601-800 जॉन सीना ने अगस्त 2015 में "मेक अ विश फाउंडेशन" के 500 विश पूरे करके इतिहास रच दिया। यह रिकॉर्ड जस्टिन बीबर का दोगुना है जिन्हें दूसरा स्थान प्राप्त है और सीना पहले स्थान पर हैं । जॉन सीना जब भी बाहर प्रमोशन करते हैं , वे कभी अपने आप को प्रमोट नहीं करते वे उस कंपनी को प्रमोट करते हैं जिसने उन्हें बनाया है । जॉन सीना ने हमेशा से कंपनी की छवि को बनाने में मदद की है। रिक फ्लेयर ने क्या कभी ऐसा किया? रिक फ्लेयर ने जब भी कुछ किया है वो सिर्फ खुद के लिए किया है। 4 जॉन सीना ने रिंग के अंदर भी रैस्लिंग के लिए बहुत कुछ किया है john-cena-ric-flair-point-4-1476067807-800 जॉन सीना ने डेनियल ब्रायन को स्टार बनाने में बुनियाद का काम किया था।अन्य कई रैसलर्स जिनकी मदद जॉन सीना ने की है । एज , सी एम् पंक , ब्रे वायट , रुसेव , सेथ रोलिन्स , केविन ओवेन्स और अब ए जे स्टाइल्स वे हाल ही में डीन एम्ब्रोज़ से हार चुके हैं इन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का दर्जा भी बढ़ा दिया। इतना ही नहीं सी एम् पंक का यादगार समय जो उन्होंने WWE में बिताया है उसका कारण जॉन सीना थे जब उनका मैच 2011 में मनी इन द बैंक में जॉन सीना के साथ हुआ था । इतना ही नहीं जॉन सीना ने समरस्लैम 2013 में अपना प्रतिद्वंदी डेनियल ब्रायन को चुना जिस मैच में आगे जाकर डेनियल ब्रायन ने जॉन सीना को साफ़ तरीके से हराया था इसके बाद से डेनियल ब्रायन एक बहुत बड़े स्टार बने। इससे हमको यह पता चलता है कि जॉन सीना अपने साथियों की भी काफी मदद की है। 5 जॉन सीना ने इस मुकाम को खुद हासिल किया है john-cena-ric-flair-cover-1476068317-800 एक रैस्लिंग फैन जो पिछले 33 सालों से रैस्लिंग देख रहा है उसने कभी कोई ऐसा रैसलर नहीं देखा है जिसने जॉन सीना से ज्यादा फैंस को अपने ओर खींचा है । जॉन सीना ने यह कमान रैसलमेनिया 21 के बाद संभाली थी जब विंस मैकमैन को एक ऐसे चेहरे की जरुरत थी जो कंपनी को संभालता है । सच्चाई यह है कि अब जॉन सीना अपने करियर के अंतिम समय में आ गए हैं । मगर उनकी रिंग के बाहर की दुनिया भी काबिल ए तारीफ़ है। सच तो यह है की जब भी जॉन सीना WWE में रहे हैं , वे खुद WWE रहे हैं । सीना ने WWE कंपनी को परिभाषित किया है । इन्होंने रैस्लिंग की पिछली पीढ़ी से रैस्लिंग की अगली पीढ़ी तक की मदद की है। इस दौरान सीना 15 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं । एक और जीत से वे रिक फ्लेयर की बराबरी में आ जायेंगे और रिंग में उनका करियर ख़त्म करने से पहले वे एक बार और बोल पाएंगे " द चैम्प इस हियर।"

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications