रिक फ्लेयर ने 1981 से लेकर 2000 के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप्स अपने नाम करी है। इस बीस साल के अंतराल में वे 16 बार इस बेल्ट के हकदार बने ।साल के बाद साल रिक फ्लेयर को ग्रेटेस्ट प्रोफेशनल रैसलर माना जाता था । वे आठ बार रैसलिंग आब्जर्वर "रैसलर ऑफ़ द ईयर" रह चुके हैं। छह बार यही प्रमाण प्रो रेसलिंग इलस्ट्रेटेड ने भी इन्हें दिया है। लेकिन अपने आखरी समय में रिक फ्लेयर ने अपने समय से ज्यादा रैस्लिंग की । और उन्होंने पब्लिक में कई बेवकूफी भरी बातें कही है जिसमे से हाल ही में उन्होंने कहा था कि डोल्फ ज़िग्गलर रिटायर हो जाएंगे, वे हॉलीवुड एक्ट्रेस हाल्ले बर्रे के साथ सो चुके हैं इत्यादि। रिक फ्लेयर जब अपनी बेटी शार्लेट के मेनेजर बने तब उन्होंने अपना मज़ाक बना लिया। उनपे कई इलज़ाम भी लगे जैसे कि रिंग ऑफ़ हॉनर ने उनपे इलज़ाम लगाया है कि उन्होंने ROH के पैसे खाये हैं। 2008 में उन्हें रिटायरमेंट दे दिया गया था जब वे रैसल मेनिया में शॉन माइकल्स से हारे थे। फिर भी अगले साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया में वे हल्क होगन के साथ लड़ते हुए दिखे जहां वे खूनाखून हुए । रिक फ्लेयर के पास दो दो हॉल ऑफ़ फेम की रिंग है। उन्हें यह 16 बार चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड अपने पास नहीं रखना चाहिए बल्कि इस रिकॉर्ड को जॉन सीना को तोडना ही चाहिए ताकि रिक फ्लेयर को भी इस बहाने थोड़ी विश्वस्नीयता मिल जाए।