जॉन सीना ने डेनियल ब्रायन को स्टार बनाने में बुनियाद का काम किया था।अन्य कई रैसलर्स जिनकी मदद जॉन सीना ने की है । एज , सी एम् पंक , ब्रे वायट , रुसेव , सेथ रोलिन्स , केविन ओवेन्स और अब ए जे स्टाइल्स वे हाल ही में डीन एम्ब्रोज़ से हार चुके हैं इन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का दर्जा भी बढ़ा दिया। इतना ही नहीं सी एम् पंक का यादगार समय जो उन्होंने WWE में बिताया है उसका कारण जॉन सीना थे जब उनका मैच 2011 में मनी इन द बैंक में जॉन सीना के साथ हुआ था । इतना ही नहीं जॉन सीना ने समरस्लैम 2013 में अपना प्रतिद्वंदी डेनियल ब्रायन को चुना जिस मैच में आगे जाकर डेनियल ब्रायन ने जॉन सीना को साफ़ तरीके से हराया था इसके बाद से डेनियल ब्रायन एक बहुत बड़े स्टार बने। इससे हमको यह पता चलता है कि जॉन सीना अपने साथियों की भी काफी मदद की है।