एक रैस्लिंग फैन जो पिछले 33 सालों से रैस्लिंग देख रहा है उसने कभी कोई ऐसा रैसलर नहीं देखा है जिसने जॉन सीना से ज्यादा फैंस को अपने ओर खींचा है । जॉन सीना ने यह कमान रैसलमेनिया 21 के बाद संभाली थी जब विंस मैकमैन को एक ऐसे चेहरे की जरुरत थी जो कंपनी को संभालता है । सच्चाई यह है कि अब जॉन सीना अपने करियर के अंतिम समय में आ गए हैं । मगर उनकी रिंग के बाहर की दुनिया भी काबिल ए तारीफ़ है। सच तो यह है की जब भी जॉन सीना WWE में रहे हैं , वे खुद WWE रहे हैं । सीना ने WWE कंपनी को परिभाषित किया है । इन्होंने रैस्लिंग की पिछली पीढ़ी से रैस्लिंग की अगली पीढ़ी तक की मदद की है। इस दौरान सीना 15 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं । एक और जीत से वे रिक फ्लेयर की बराबरी में आ जायेंगे और रिंग में उनका करियर ख़त्म करने से पहले वे एक बार और बोल पाएंगे " द चैम्प इस हियर।"