जॉन सीना बनाम द अंडरटेकर एक ऐसा मैच है जिसके होने की संभावनाएं कई बार हुईं, पर पिछली बार रैसलमेनिया 32 से पहले सीना के कंधे में चोट आ गई जिसने इस मैच को होने नहीं दिया। अब अंडरटेकर रॉ की 25वीं सालगिरह पर आने वाले हैं, और कई लोग ये मान रहे हैं कि वो अपनी रिटायरमेंट स्पीच यहां पर देंगे। ऐसा अनुमान है कि जब वो अपनी स्पीच दे रहे होंगे तब ही सीना उन्हें टोकेंगे और हमें रैसलमेनिया पर देखने को मिलेगा वो ऐतिहासिक मैच जिसकी सभी कल्पना ही कर रहे थे। अब इस मैच के साथ साथ एक और मैच है जिसके होने की संभावनाएं बन गई हैं और वो है रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर, पर हम आपको बताते हैं वो 5 कारण जिनके आधार पर ये ही मेन इवेंट होना चाहिए:
#5 सीना और अंडरटेकर पहली बार रैसलमेनिया पर लड़ेंगे
द अंडरटेकर ने अपनी रैसलमेनिया पर स्ट्रीक की शुरुआत की थी रैसलमेनिया 7 पर जिसमें इन्होंने जिमी स्नूका को पराजित किया। इन्होंने 18 और लोगों को हराया जिसमें 3 बार ट्रिपल एच, 2 बार केन और शॉन माइकल्स और साथ ही रैसलमेनिया 19 पर A-ट्रेन और बिग शो के खिलाफ एक हैंडीकैप मैच शामिल है। अंडरटेकर ने अबतक सीना का सामना नहीं किया है और ये मैच 2011 में ही हो जाता अगर रॉक ने एक साल पहले ही सीना को चैलेंज ना किया होता। 5 साल बाद भी ये मैच होने ही वाला था कि तब सीना के कंधे में चोट लग गई। इसकी वजह से अंडरटेकर ने शेन मैकमैहन के साथ लड़ाई की। पिछले साल भी ये मैच हो जाता, पर विंस ने चाहा कि रोमन के साथ अंडरटेकर का एक मैच होना चाहिए। अब इतने विलंब के बाद अगर ये मैच होता है तो इसे ही सिर्फ मेन इवेंट में होना चाहिए।
#4 ये अंडरटेकर का आखिरी मैच होगा
हर वो चीज़ जिसकी शुरुआत होती है उसका अंत भी निश्चित है, और कुछ यही अंडरटेकर के 3 दशक लम्बे करियर के साथ भी है। उन्होंने हर वो चीज़ पाई है जिसकी लोग कामना करते हैं, इसलिए अब जब उनके रिटायरमेंट के बारे में लगातार काफी समय से बात हो रही है तो ये मुमकिन है कि ये वो आखिरी मैच हो जिसके बाद अंडरटेकर अपने करियर को अलविदा कह दें। अब एक इतने सम्मानित करियर को एक सही सम्मान होगा उनके मैच को मेन इवेंट में जगह देना और WWE ये तो कर ही सकता है।
#3 ये एक अद्भुत मैच होगा
पिछले साल के रॉयल रंबल और रैसलमेनिया पर रोमन रेंस वाले मैच ने हमें ये दिखाया कि अंडरटेकर उस साल उतने अच्छे नहीं दिख रहे थे, पर ये साल दूसरा है। इस समय की खबरों के मुताबिक वो एकदम स्वस्थ हैं और ये फैंस के लिए अच्छी खबर है। उनके रैसलमेनिया 25 और 26 पर शॉन माइकल्स के साथ हुए मैचेज़ एक 5* मैच की श्रेणी में थे। अब डैथ वैली से आए इस अद्भुत परफ़ॉर्मर ने अपने करियर में कई ज़बरदस्त मैचेज़ लड़े हैं, और यही बात सीना के लिए भी कही जा सकती है। इनके बीच मैच कई सारी पावर मूव्ज और नियर फाल्स के साथ होगा, और अगर ये मैच ऑफ द ईयर कहा जाए तो कोई गलती नहीं होगी।
#2 रोमन लगातार तीन बार रैसलमेनिया के मेन इवेंट में रहे हैं
रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 31, 32 और 33 में ब्रॉक लैसनर, ट्रिपल एच और अंडरटेकर के साथ मेन इवेंट मैच लड़े हैं। इस समय भी ये खबर है कि वो इस साल ब्रॉक लैसनर के साथ रैसलमेनिया पर मैच लड़ेंगे और जीतेंगे जिससे उनकी छवि 'फेस ऑफ WWE' वाली हो जाए। फैंस इसके खिलाफ हैं, पर अगर ये दोनों मैचेज़ को-मेन इवेंट बन जाए तो? फैंस गोंग की आवाज़ से इस शो का अंत चाहते हैं, ना कि टाइटल लहराते हुए।
#1 अंडरटेकर और सीना इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार्स हैं
आपका मेन इवेंट ही आपके टिकट्स बिकवाता है और इस शो को देखने के लिए लोग दुनियाभर से आते हैं। पहले भी हल्क हॉगन, रॉक और स्टोन कोल्ड सरीखे रैसलर्स ने टिकट्स बिक़वाए हैं। इस समय ये दोनों स्टार्स ऐसे हैं कि सिर्फ इनका नाम ही स्टेडियम को भर देगा। अगर ये दोनों अंडरटेकर के आखिरी मैच में मेन इवेंट पर होंगे तो ये इस बात को और प्रमाणित करेगा कि टेकर का करियर कितना प्रभावशाली रहा है। इसलिए ये ज़रूरी है कि ये दोनों ही शो के मेन इवेंट में हो। लेखक: जेम्स ओजोऊके, अनुवादक: अमित शुक्ला